बिजनौर: जनसभा में नहीं शामिल होंगे पीएम मोदी, खराब मौसम के चलते रद्द हुआ दौरा…

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर यूपी के बिजनौर जिले में आज पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ पहली फिजिकल चुनावी रैली करने वाले थे। लेकिन खराब मौसम के चलते पीएम मोदी का दौरा रद्द कर दिया गया है। अब पीएम बिजनौर रैली में नहीं जाएंगे। पीएम मोदी बिजनौर मे रैली को वर्चुअली संबोधित करेंगे।

बता दें सीएम योगी आदित्यनाथ इस रैली में शामिल होंगे। इस रैली के लिए सीएम बिजनौर पहुंच चुके है। वर्धमान कॉलेज में रैली का आयोजन किया गया है।

इससे पहले भारतीय जनता पार्टी की वर्चुअल जन चौपाल कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वर्चुअली जुड़ रहे थे। सीएम ने मथुरा,आगरा, बुलंदशहर के मतदातओं से संवाद किया। 21 विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं से संवाद किया।

कार्यक्रम में सीएम योगी ने सपा पर जमकर निशाना साधते हुए बोले, सपा सरकार में ये दुर्भाग्यपूर्ण घटनाएं हुईं। 2012 में मथुरा के कोसीकला में दंगा हुआ था। जवाहरबाग की दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई थी। 2017 से पहले प्रदेश में अव्यवस्था,अराजकता का माहौल था।

आज यूपी की कानून व्यवस्था बेहतर है। बहन-बेटियों को सुरक्षित माहौल दिया। बीते 5 साल में विकास की गंगा बही है। बीजेपी के संकल्पों पर सरकार खरी उतरी। यूपी की विकास यात्रा अनवरत जारी रहेगी। कोरोना वैक्सीन सुरक्षा कवच है।

Related Articles

Back to top button
Live TV