सावधान! गुजरात व महाराष्ट्र में दिखने लगा बिपरजॉय का कहर, समुद्र तटों पर तेज हवा के साथ उठ रहीं भीषण लहरें, देखें तस्वीरें…

अरब सागर में उठा भीषण चक्रवात बिपरजॉय भारत की तरफ बढ़ रहा है. वैज्ञानिकों ने यह चक्रवात आज 15 जून को शाम तक गुजरात के समुद्री तट से टकराने की आशंका जाहिर की है.

गुजरात/ महाराष्ट्र; अरब सागर में उठा भीषण चक्रवात बिपरजॉय भारत की तरफ बढ़ रहा है. वैज्ञानिकों ने यह चक्रवात आज 15 जून को शाम तक गुजरात के समुद्री तट से टकराने की आशंका जाहिर की है. मौसम विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटों में बिपरजॉय ने खतरनाक रूप अख्तियार कर लिया है. इसका असर गुजरात व महाराष्ट्र के समुद्री तटों पर देखा जा सकता है. यहां तटों पर तेज हवाएं व समुद्र में भीषण लहरें उठती रही हैं.

आज शाम तक बिपरजॉय तूफान गुजरात व महाराष्ट्र के समुद्र तटों से टकराने का पूर्वानुमान है. चक्रवात बिपरजॉय 6 जून को अरब सागर में उठा था. इसके चपेट में गुजरात के कच्छ, देवभूमि द्वारका, पोरबंदर, जामनगर, मोरबी, जूनागढ़ और राजकोट समेत कई जिले आ सकते हैं. इसको देखते हुए पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह बैठक कर चुके हैं.

किसी भी परिस्थिति को देखते हुए सेना, एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की कई टीमों को तैनात किया गया है. गृहमंत्री अमित शाह हालातों पर लगातार नजर बनाए हुए हैं. अब तक लाखों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा चुका है.

Related Articles

Back to top button