
फिरोजाबाद : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने बीजेपी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि मिल्कीपुर उपचुनाव में बीजेपी ने बेईमानी की है और यह पार्टी बेईमानी के दम पर जीतना चाहती है।
उन्होंने साफ तौर पर कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप की केजरीवाल सरकार की जीत होगी और बीजेपी को हार का सामना करना पड़ेगा।
महाकुंभ पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार ने कुंभ में अव्यवस्थाओं को छिपाने की कोशिश की है। शिवपाल यादव ने आरोप लगाया कि सरकार की अव्यवस्था से लोग परेशान हैं। उन्होंने कहा, “हमने दो बार महाकुंभ आयोजित किया था, लेकिन वहां कोई समस्याएं नहीं आईं।”