सोनिया-मुलायम के गढ़ में नींव हिलाने में जुटी बीजेपी, 24 के लिए भाजपा ने तैयार किया मेगा प्लान!

2024 लोक सभा चुनाव को लेकर लगातार सियासी पारा गर्म है। ऐसे में रायबरेली और मैनपुरी को लेकर बीजेपी का मंथन शुरू हो गया है। रायबरेली में सोनिया गांधी और मुलायम सिंह यादव के गढ़ में डिंपल यादव को हराने के लिए बीजेपी रणनीति बनाने में जुटी हुई है बीजेपी उन लोगों के नामों की घोषणा करने की योजना बना रही है जिन्हें वे चुनाव लड़ाना चाहते हैं

2024 लोक सभा चुनाव को लेकर लगातार सियासी पारा गर्म है। ऐसे में रायबरेली और मैनपुरी को लेकर बीजेपी का मंथन शुरू हो गया है। रायबरेली में सोनिया गांधी और मुलायम सिंह यादव के गढ़ में डिंपल यादव को हराने के लिए बीजेपी रणनीति बनाने में जुटी हुई है बीजेपी उन लोगों के नामों की घोषणा करने की योजना बना रही है जिन्हें वे चुनाव लड़ाना चाहते हैं।

सूत्रों की माने तो, पार्टी लोकसभा की जिन सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम पर विचार शुरू कर चुकी है, उसमें शरद पवार परिवार का गढ़ रहे महाराष्ट्र की बारामती लोक सभा सीट भी शामिल है जहां से वर्तमान में शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले सांसद है। बीजेपी ने पहले ही कमर कस ली है और 160 लोक सभा सीटों पर चुनाव की घोषणा से पहले ही उम्मीदवार उतारने की तैयारी कर रही है, जिन्हें आमतौर पर विपक्ष के बड़े और दिग्गज नेताओं का गढ़ माना जाता रहा है। इन 160 लोक सभा सीटों में वो सीटें भी शामिल हैं, जिन पर भाजपा को 2019 के लोक सभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था और जिन पर भाजपा दूसरे स्थान पर रही थी।

पार्टी के मुताबिक कमजोर सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा पहले ही कर देने से पार्टी के उम्मीदवार को वहां पर चुनाव की तैयारी के लिए पर्याप्त वक्त मिल जाएगा और चुनाव की घोषणा के समय पार्टी पहले से ही उन सीटों पर मजबूती से लड़ सकेगी

बीजेपी हारी हुई सीटों पर सतर्कता पूर्वक चुनावी मैदान में उतरने का प्रबंध कर रही है, सूत्रों के मुताबिक बीजेपी के वरिष्ठ नेता इन दोनों लोकसभा क्षेत्रो का दौरा करेंगे और संगठन में नया धार देंगे. गृहमंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जल्द इन दोनों संसदीय क्षेत्र में कार्यक्रम करेंगे साथ ही छत्तीसगढ़ के तर्ज पर इन दोनों ससदीय क्षेत्र में बीजेपी अपने उम्मीदवार के नामो की घोषणा भी कर सकती है. आज बीजेपी हारे हुए सीटों को लेकर बैठक करने वाली है, सम्भवना है कि इन दोनों सीटों के लिए बीजेपी आज की बैठक में विस्तृत चर्चा करेंगी

Related Articles

Back to top button
Live TV