
दिल्ली में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद यूपी में बीजेपी में नई टीम और संगठन के बदलाव की तैयारी तेज हो गई है। अब जल्द ही बीजेपी के संगठन में नए चेहरे नजर आएंगे। 2024 के मद्देनज़र संगठन की कार्ययोजना को तैयार करने ने लिए भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश कार्यसमिति की बैठक आयोजित की है ये बैठक 22 जनवरी को राजधानी के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में होगी।
निकाय चुनाव तथा लोकसभा चुनाव को देखते हुए प्रमुखों को सक्रिय करने और उनके कामकाज पर फ़ोकस होगा। पार्टी के नए प्रदेश प्रभारी की घोषणा भी जनवरी के अंत में की जा सकती है। बैठक में संगठनात्मक विषयों पर भी चर्चा होगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इस बैठक को संबोधित करेगे। बैठक के बाद प्रदेश भाजपा की नई टीम के गठन की कवायद शुरू करने के साथ नई टीम का गठन भी फ़रवरी तक किया जा सकता है। तो वहीं पार्टी के नए प्रदेश प्रभारी की घोषणा भी जनवरी के अंत में की जा सकती है।
प्रदेशअध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी और संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह के कार्यकाल की यह पहली प्रदेश कार्यकारणी बैठक होगी। इसमें योगी सरकार के समर्थन में राजनैतिक प्रस्ताव पारित किया जाएगा। राष्ट्रीय कार्य समिति की बैठक में राज्यों में भाजपा प्रदेश कार्य समिति की बैठक 26 जनवरी, जिला कार्यसमिति की बैठक पाँच फ़रवरी और मंडल समितियों की बैठक 12 फ़रवरी तक आयोजित करने का निर्देश दिया गया है।