इन दिनों बॉलीवुड के गलियारें में कटरीना कैफ और हैंडसम हंक विक्की कौशल के लव स्टोरी चर्चा का विषय बनी हुई है। कयास लगाए जा रहे है कि बॉलीवुड में जल्द ही शादी की शहनाई बजने वाली है। गॉर्जियस कटरीना कैफ और विक्की कौशल की लव स्टोरी को नया मुकाम मिलने वाला है। चर्चा है कि दोनों दिसंबर में शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। विक्की और कटरीना ने भले ही अपने रिलेशनशिप को अभी तक ऑफिशियल ना किया हो, लेकिन कहते हैं ना कि प्यार छुपाए नहीं छिपता।
दोनों की लव स्टोरी बेहद ही खुबसूरत है। इन दोनों की लव स्टोरी तब परवान चढ़ी जब विक्की कौशल ने एक बयान में , कटरीना कैफ पर क्रश होने का खुलासा किया। इसके बाद कटरीना ने करण जौहर के शो में कहा था कि वो विक्की कौशल संग काम करना चाहेंगी। कटरीना कैफ के इस बयान ने विक्की को खुश कर दिया था। खबरों के अनुसार विक्की और कटरीना के बीच करण जौहर मैचमेकर बने थे। इस बीच पैपराजी ने कई बार विक्की कौशल को कटरीना कैफ के घर पर जाते हुए देखा।
खबरों का मानें तो दोनों ही अपनी शादी की तैयारी में जुट गए है। नवंबर से शादी के प्रोग्राम शुरू हो जाऐगे जो दिसंबर तक चलेंगे। आपको बता दें अभी शादी की डेट का खुलासा नहीं हुआ है। उनके शादी के कपड़े सब्यसाची के द्वारा डिजाइन किए जा रहे हैं। जब से विक्की और कैटरीना के रिश्ते की अफवाहें फैलने लगी हैं तब से दोनों ही चुप्पी साधे हुए हैं। दोनों के एक साथ छुट्टियों पर जाने के बावजूद भी दोनों ने तस्वीरें शेयर नहीं की। इससे पहले विक्की को अक्सर कटरीना के घर से आते-जाते भी देखा गया है। हाल ही में दोनों ने विक्की की ‘सरदार उधम’ की स्क्रीनिंग के बाद सार्वजनिक रूप से एक-दूसरे को गले लगा कर अपने रिश्ते की घोषणा की।