उत्तराखंड में आज से फ्री लगेगी बूस्टर डोज,सीएम धामी ने स्वयं टीका लगवाकर किया शुभारम्भ

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को महात्मा गांधी शताब्दी जिला चिकित्सालय में कोविड टीकाकरण अमृत महोत्सव का स्वयं टीका लगाकर शुरूआत की। प्रदेश में 18 से 59 आयुवर्ग के सभी लाभार्थियों हेतु निशुल्क प्रिकाशन डोज की शुरूआत करते हुए मुख्यमंत्री ने सभी लाभार्थियों से टीकाकरण में सहयोगी बनने को कहा।

मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को महात्मा गांधी शताब्दी जिला चिकित्सालय में कोविड टीकाकरण अमृत महोत्सव का स्वयं टीका लगाकर शुरूआत की। प्रदेश में 18 से 59 आयुवर्ग के सभी लाभार्थियों हेतु निशुल्क प्रिकाशन डोज की शुरूआत करते हुए मुख्यमंत्री ने सभी लाभार्थियों से टीकाकरण में सहयोगी बनने को कहा।

उन्होंने आगे कहा कि कोविड की रोकथाम के लिये टीकाकरण जरूरी है। राज्य सरकार द्वारा इसके लिये सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित की गई है। बता दे कि प्रदेश में आज से 18 से 59 आयु वर्ग के समस्त लाभार्थियों हेतु निशुल्क प्रिकाशन डोज का शुभारम्भ महात्मा गांधी शताब्दी जिला चिकित्सालय में किया गया था।  और इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री एवं सचिव स्वास्थ्य कार्यक्रम में मौजूद रहें।

Koo App
टीका सुरक्षा, विश्वास और जीत का ! आज महात्मा गांधी शताब्दी जिला चिकित्सालय, देहरादून में #AzadiKaAmritMahotsav के अंतर्गत 15 जुलाई से अगले 75 दिनों तक मुफ्त टीकाकरण अभियान के अंतर्गत प्रिकॉशन डोज लगवाते हुए प्रदेश में कोविड टीकाकरण अमृत महोत्सव का शुभारंभ किया। मेरा आप समस्त प्रदेशवासियों से विनम्र आग्रह है कि अपनी पात्रता के अनुसार प्रिकॉशन डोज लगवाकर अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करें। Pushkar Singh Dhami (@pushkarsinghdhami) 15 July 2022

Related Articles

Back to top button