दिल्ली– RBI के नए गवर्नर नियुक्त कर दिए गए है.रेवेन्यू सेक्रेटरी संजय मल्होत्रा RBI के नए गवर्नर बनाए गए है.
संजय मल्होत्रा को RBI का नया गवर्नर नियुक्त किया गया है.मल्होत्रा मौजूदा गवर्नर शक्तिकांत दास की जगह लेंगे.
चलिए अब आपको बता दें कि संजय मल्होत्रा इससे पहले कहां पर थे और डिग्री उन्होंने कहां से हासिल की थी. दरअसल,संजय मल्होत्रा अपनी शानदार नेतृत्व क्षमता और वित्तीय मामलों की गहरी समझ के लिए जाने जाते हैं. संजय मल्होत्रा 1990 के IAS बैच के अधिकारी हैं जो अभी राजस्व सचिव हैं. उनकी नियुक्ति 3 साल के लिए होगी. कल मंगलवार को मौजूदा गवर्नर शक्तिकांत दास का कार्यकाल खत्म हो रहा है.
9 दिसंबर को डीपीओटी द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, राजस्व सचिव संजय मल्होत्रा तीन साल की अवधि के लिए अगले आरबीआई गवर्नर होंगे. संजय मल्होत्रा 11 दिसंबर को मौजूदा आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास से पदभार ग्रहण करेंगे. संजय मल्होत्रा राजस्व सचिव के पद पर कार्यरत थे और राजस्थान कैडर के 1990 बैच के आईएएस अधिकारी हैं.
जानकारी के लिए ये भी बता दें कि मल्होत्रा आईआईटी-कानपुर के पूर्व छात्र हैं और उन्होंने प्रिंसटन यूनिवर्सिटी, यूएस से पब्लिक पॉलिसी में मास्टर डिग्री भी हासिल की है.