मंत्रिमंडल में बगावत के बाद ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन का इस्तीफा, जानें कौन होगा अगला पीएम

कुछ दिन पहले महाराष्ट्र में जैसे उद्धव ठाकरे को अपने ही पार्टी के विधायकों की बगावत के चलते इस्तीफा देना पड़ा गया था। ऐसा ही कुछ अब बिट्रेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के साथ ही भी हुआ है। जिसके चलते उन्होंने भी ब्रिटेन के पीएम पद से इस्तीफा दे दिया।

कुछ दिन पहले महाराष्ट्र में जैसे उद्धव ठाकरे को अपने ही पार्टी के विधायकों की बगावत के चलते इस्तीफा देना पड़ा गया था। ऐसा ही कुछ अब बिट्रेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के साथ ही भी हुआ है। जिसके चलते उन्होंने भी ब्रिटेन के पीएम पद से इस्तीफा दे दिया।

दरअसल बोरिस जॉनसन की अपनी पार्टी के ही वित्त मंत्री ऋषि सुनक और स्वास्थ्य मंत्री साजिद जाविद समेत चार केबिनेट मत्रियों ने इस्तीफा दे दिया था। और इसके बाद से ही बोरिस जॉनसन पर इस्तीफा देने का दबाव बढ़ गया था। और उनकी पार्टी के स्वास्थ्य मंत्री साजिद जाविद ने इस्तीफा देते समय कहा था कि बोरिस जॉनसन की लीडरशिप पर उन्हें भरोसा नहीं है

बताया तो ये भी जा रहा है कि इंग्लैंड में बढ़ती महंगाई जॉनसन का पद खा गई और यूक्रेन क्राइसेस पर भी उनके रवैये से नाराजगी थी। और महंगाई और यूक्रेन संकट जॉनसन का पद ले गयी। वहीं इससे पहले यातायात मंत्री ग्रांट शैप्स समेत दो दर्जन वरिष्ठ मंत्रियों ने बुधवार को पीएम से मिलकर उनसे इस्तीफा देने को भी कहा था।

Related Articles

Back to top button