
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी के थाना घिरोर क़स्बा में एक अजीबोगरीब घटना सामने आई। जहां एक जीजा को साली को चाट खिलाना महंगा पड़ गया, मौके पर पहुंचे लड़की के पिता यानी उसके ससुर जी ने दामाद की पिटाई कर दी। हालात तो तब बिगड़े जब लात, घूंसे और चप्पलें चल गईं। जानकारी मिल रही कि उस व्यक्ति की शादी दस साल पहले ही हो चुकी थी। दस वर्षों बाद भी उनकी कोई संतान नहीं थी जिसके चलते लड़की का पिता काफी नाराज चल रहा था।
बेटी के संतान न होने से नाराज़ ससुर ने जब अपने दामाद को रंगे हाथ पकड़ लिया तो भरी बाजार के बीच जमकर पीटना शुरू कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला को शांत कराया।