
लखनऊ; सपा से विधायक रहे दारा सिंह चौहान के इस्तीफा देने के बाद खाली घोसी विधानसभा सीट पर उपचुनाव का ऐलान हो चुका है. 2022 में इस सीट से दारा सिंह चौहान सपा के टिकट पर विधायक चुने गए थे. अब वह अपने विधानसभा सीट से इस्तीफा देकर बीजेपी के टिकट पर उपचुनाव लड़ रहे हैं. वहीं, सपा ने सुधाकर सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है.
लेकिन गौर करने वाली बात यह कि जहां 2022 में कांग्रेस और बसपा ने यहां से विधानसभा चुनाव में अपने प्रत्याशी उतारे थे…वहीं, अब 2023 के उपचुनाव में इन दोनों दलों के प्रत्याशी चुनावी मैदान में नहीं होंगे. जिससे सीट पर सपा के सुधाकर सिंह व बीजेपी के दारा सिंह चौहान के बीच सीधा मुकाबला होगा.
कहा जा रहा है बसपा के उपचुनाव न लड़ने पर बीजेपी को यहां सीधा फायदा होगा. क्योंकि दारा सिंह चौहान पिछड़े वर्ग से आते हैं. उन्होंने अपने राजनैतिक जीवन की शुरूआत बसपा से की थी जिसके चलते उनकी पकड़ पिछड़ा वर्ग के साथ-साथ दलित वर्ग में भी गहरी मानी जाती है. जिससे उनको फायदा मिल सकता है.
वहीं, सीट पर मुस्लिम वोटर्स की संख्या भी बड़ी तादाद में है. जिससे सपा के प्रत्याशी सुधाकर सिंह को मजबूती मिल सकती है. चुनाव प्रचार करने के लिए सपा ने यहां से अपने कई स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है. सूची में आजम खान, शिवपाल सिंह सहित कई बड़े नेताओं के नाम शामिल हैं. जिसके चलते दोनों दलों के बीच कांटे की टक्कर माना जा रही है. गौरतलब है कि घोसी सीट पर आज नामांकन की आखिरी तारीख है. 5 सितंबर को मतदान होगा और 8 सितंबर को नतीजे आएंगे.