आगामी चुनाव की रणनीति बनाने में जुटी बसपा, सुबह 11 बजे पदाधिकारियों के साथ होगा मंथन, मायावती करेंगी संबोधित

निकाय चुनाव और लोकसभा चुनाव को देखते हुए बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने चुनाव के लिए नए सिरे से जमीन तैयार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसी बीच खबर है कि पार्टी के प्रदेश कार्यालय पर आज नगर निकाय चुनाव को लेकर बहुजन समाज पार्टी नई रणनीति बनेगी। इसे लेकर बहुजन समाज पार्टी की मुखिया और पूर्व सीएम मायावती ने चुनावी मंथन करने के लिए लखनऊ में पार्टी पदाधिकारियों की एक अहम बैठक बुलाई है। यह बैठक शनिवार की सुबह 11 बजे से हो वाली है।

उत्तर प्रदेश में खोयी हुयी जमीन वापस पाने के लिए बसपा आज प्रदेश कार्यालय पर पदाधिकारियों के साथ चुनावी मंथन होगा। बीएसपी अध्यक्ष मायावती के नेतृत्व में शनिवार की सुबह 11 बजे प्रदेश पार्टी कार्यालय पर पदाधिकारियों का सम्मलेन होगा। इस सम्मलेन में निकाय चुनाव को लेकर रणनीति बनेगी और 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में प्रचंड जीत हासिल करने के लिए मंथन होगा। जिसको लेकर बसपा प्रमुख मायावती ने आज सुबह 11बजे प्रदेश पार्टी कार्यालय पर एक सम्मलेन करने जा रही है।

पश्चिमी यूपी बीएसपी के संयोजक बने इमरान मसूद

हाल में ही सपा छोड़कर आये इमरान मसूद को पार्टी में अहम् जिम्मेदारी मिली है। मायावती ने इमरान मसूद को एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपते हुए लिखा कि पार्टी में काम करने के इनके जबर्दस्त जोश व उत्साह को देखकर आज ही उन्हें पश्चिमी यूपी बीएसपी का संयोजक बनाकर वहाँ पार्टी को हर स्तर पर मज़बूत बनाने व ख़ासकर अक़लीयत समाज को पार्टी से जोड़ने की भी विशेष ज़ि़म्मेदारी सौंपी गई।

Related Articles

Back to top button