2024 केंद्रीय चुनाव को लेकर राजनैतिक दलों में तैयारी शुरू कर दी है. इसी कड़ी में बसपा सुप्रीमों मायावती ने रविवार को दिल्ली पार्टी यूनिट में जिला प्रमुखों और वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ लंबी बैठक की. इस दौरान उन्होंने केंद्र की भाजपा सरकार और दिल्ली की आम आदमी सरकार पर भी जमकर हमला बोला और कई नसीहतें भी दीं.
मायावती ने दिल्ली की झुग्गी-झोपड़ियों के हालात की समीक्षा की साथ ही पार्टी पदाधिकारियों को कई दिशा-निर्देश भी दिए. उन्होंने कहा कि संगठन के कार्यकर्ताओं को दलित और अति पिछड़े वर्ग के लोगों और उनकी आने वाली पीढ़ियों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए तत्परता से काम करना होगा. उन्होंने केंद्र सरकार और दिल्ली की आप सरकार पर भी हमला बोला.
उन्होंने कहा कि केंद्र और दिल्ली सरकार जनहित के मामलों में उदासीन रवैया दिखा रही है. उन्होंने नसीहत देते हुए कहा कि जनहित के मामले में दिल्ली और केंद्र सरकार को दलगत राजनीति से ऊपर उठकर काम करना होगा. सरकारों के टकराव में जनता पिसती है, बड़े-बड़े दावों की तस्वीर धरातल पर दिखनी चाहिए.
बसपा सुप्रीमो ने यूपी और केंद्र सरकार पर बुलडोजर कार्रवाई को लेकर भी साधा निशाना और कहा कि सरकारें गरीबों को ही क्यों उजाड़तीं हैं? गरीबों, दलितों और वंचितों के प्रति दिल्ली और केंद्र सरकार का रवैया बेहद उदासीन और बेपरवाह रहा है. बैठक के दौरान बुलडोजर कार्रवाई मामले में बसपा प्रमुख ने कोर्ट की सरहाना भी की. उन्होंने कहा कि कोर्ट के दखल से जनता को थोड़ी राहत है. जनहित के मामले में सरकारों को दलगत राजनीति से ऊपर उठकर काम करना चाहिए.