अग्निपथ योजना का बसपा सुप्रीमो मायावती ने किया विरोध, बोलीं- सेना व सरकारी नौकरी में पेंशन खत्म करना चाहती है सरकार

अग्निपथ भर्ती योजना को लेकर रक्षा विशेषज्ञों के बाद बहुजन समाजवादी पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने भी सवाल उठाए हैं। दरअसल उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “सेना में काफी लम्बे समय तक भर्ती लम्बित रखने के बाद अब केन्द्र ने सेना में 4 वर्ष अल्पावधि वाली ’अग्निवीर’ नई भर्ती योजना घोषित की है, उसको लुभावना व लाभकारी बताने के बावजूद देश का युवा वर्ग असंतुष्ट एवं आक्रोशित है। वे सेना भर्ती व्यवस्था को बदलने का खुलकर विरोध कर रहे हैं।

अग्निपथ भर्ती योजना  को लेकर रक्षा विशेषज्ञों  के बाद बहुजन समाजवादी पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने भी सवाल उठाए हैं। दरअसल उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “सेना में काफी लम्बे समय तक भर्ती लम्बित रखने के बाद अब केन्द्र ने सेना में 4 वर्ष अल्पावधि वाली ’अग्निवीर’ नई भर्ती योजना घोषित की है, उसको लुभावना व लाभकारी बताने के बावजूद देश का युवा वर्ग असंतुष्ट एवं आक्रोशित है। वे सेना भर्ती व्यवस्था को बदलने का खुलकर विरोध कर रहे हैं।

इनका मानना है कि सेना व सरकारी नौकरी में पेंशन लाभ आदि को समाप्त करने के लिए ही सरकार सेना में जवानों की भर्ती की संख्या को कमी के साथ-साथ मात्र चार साल के लिए सीमित कर रही है, जो घोर अनुचित तथा गरीब व ग्रामीण युवाओं व उनके परिवार के भविष्य के साथ खुला खिलवाड़ है।

देश में लोग पहले ही बढ़ती गरीबी, महंगाई, बेरोजगारी एवं सरकार की गलत नीतियों व अहंकारी कार्यशैली आदि से दुःखी व त्रस्त हैं, ऐसे में सेना में नई भर्ती को लेकर युवा वर्ग में फैली बेचैनी अब निराशा उत्पन्न कर रही है। सरकार तुरन्त अपने फैसले पर पुनर्विचार करे, बीएसपी की यह माँग।“

बता दे कि मंगलवार को सेना में भर्ती के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भर्ती प्रक्रिया में नए बदलाव किए । जिसके तहत ‘अग्निपथ भर्ती योजना’ का ऐलान किया गया है। अग्निपथ योजना के तहत युवाओ को सेना में चार साल तक सेवा देने का मौका मिलेगा। इस योजना के तहत सेना में शामिल होने वाले युवाओं को अग्निवीर कहा जाएगा। इसका मकसद सेना को ज्‍यादा यंग बनाना है। इसके अलावा इसकी मदद से बढ़ते वेतन और पेंशन खर्च को भी कम किया जा सकेगा। सरकार भले इस स्‍कीम के फायदे गिना रही है, लेकिन एक्‍सपर्ट्स ने इसमें कई तरह की खामियों की ओर भी इशारा किया है।

Related Articles

Back to top button
Live TV