
लखनऊ– बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में मायावती ने कहा कि महिला आरक्षण बिल पेश किए जाने की खबर है. SC/ST, OBC का कोटा सुनिश्चित किया जाना चाहिए. आबादी के हिसाब से 50% आरक्षण रहे तो और अच्छा रहेगा.
लखनऊ
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) September 19, 2023
➡बीएसपी सुप्रीमो मायावती की प्रेस कॉन्फ्रेंस
➡महिला आरक्षण बिल पेश किए जाने की खबर है- माया
➡SC/ST, OBC का कोटा सुनिश्चित किया जाना चाहिए- माया
➡‘आबादी के हिसाब से 50% आरक्षण रहे तो और अच्छा रहेगा’
➡SC/ST, OBC की महिलाओं को आरक्षण मिले- मायावती
➡हमें उम्मीद है इस… pic.twitter.com/FcmEhSTdWI
मायावती ने कहा कि SC/ST, OBC की महिलाओं को आरक्षण मिले. हमें उम्मीद है इस बार बिल पास होगा. महिला आरक्षण का कोटा बढ़ाया जाए. आरक्षण में SC/ST, OBC महिलाओं का अलग कोटा हो.
➡हमें उम्मीद है सभी पार्टियां समर्थन करेंगी- माया
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) September 19, 2023
➡ये बिल समय से लागू होना चाहिए- मायावती
➡हम बिल को पास कराने में मदद करेंगे – मायावती
➡महिला आरक्षण बिल के साथ बीएसपी – मायावती pic.twitter.com/AUziXurqb9
इसी के साथ उन्होंने ये भी कहा कि हमें उम्मीद है सभी पार्टियां समर्थन करेंगी. ये बिल समय से लागू होना चाहिए .हम बिल को पास कराने में मदद करेंगे. बीएसपी महिला आरक्षण बिल के साथ है.