Budget 2023 : केंद्रीय बजट पर सीएम योगी ने की प्रेसवार्ता, बोले- भारत की परिकल्पना को साकार करने वाला बजट

केंद्रीय बजट को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज प्रेसवार्ती की। इस मौके पर वित्तमंत्री सुरेश खन्ना भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ ने कहा कि समाज के प्रत्येक तबके के लिए बजट में अवसर है।

बुधवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी बजट पेश किया। बजट में उत्तर प्रदेश सरकार की योजनाओं की छाप दिखी है। केंद्रीय बजट को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज प्रेसवार्ती की। इस मौके पर वित्तमंत्री सुरेश खन्ना भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ ने कहा कि समाज के प्रत्येक तबके के लिए बजट में अवसर है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सप्तऋषि के मार्गदर्शन के रूप में रख कर के यूनियन बजट को कल केंद्रीय वित्त मंत्री ने देश की संसद में रखा है स्वाभाविक रूप से यह यूनियन बजट एक विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करता है जो आज प्रधानमंत्री मोदी जी के विजन के अनुरूप जब ये देश अपनी आजादी का शताब्दी महोत्सव मना रहा होगा तब हर भारतवासी गौरव के साथ कह सकता है कि मैं दुनिया की सबसे बड़ी आर्थिक महाशक्ति के रूप में स्थापित भारत का नागरिक हूँ।

मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ ने कहा कि दुनिया के सामने भारत की जो पहचान थी उस रूप में वो अपने आप को कह सकता है और इसलिए इस पूरे बजट के अंदर अगर आप देखेंगे सबसे महत्वपूर्ण बात है कि अगले पच्चीस वर्ष का विजन इस पूरे बजट में छुपा हुआ है। उन्होने कहा कि बजट में भारत की आर्थिक विकास दर को साठ फीसदी तक पहुंचाने के लक्ष्य के साथ कार्य करना आज के दिन पर भारत की विकास दर दुनिया के अंदर बड़े देशों में सबसे तेज गति से चलने वाली अर्थव्यवस्था के रूप में है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अंत्योदय के लक्ष्य को ध्यान में रखकर के गरीब प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्य योजना का लाभ देश के अंदर अगर अस्सी करोड़ लोग ले रहे है तो उसका भी सर्वाधिक लाभ उत्तर प्रदेश के लोगों को मिल रहा है उसमें पंद्रह करोड़ लोग उत्तर प्रदेश के अंदर इस योजना के साथ जुड़े हुए है। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना में इस बजट में काफी वृद्धि हुई है पिछले छह वर्षों के अंदर उत्तर प्रदेश को साडे पैंतालीस लाख से अधिक प्रधानमंत्री आवास योजना के आवास उपलब्ध हुए हैं और अभी हाल ही में उत्तरप्रदेश को प्रधानमंत्री आवास योजना के अंदर दस लाख नए आवास उपलब्ध हुए हैं और मेरा अनुमान है कि जो शेष चार लाख लोग अभी तक इस आवास से वंचित थे यूनियन बजट में उनके लिए भी आवास का प्रावधान हो गया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि दो हजार चौदह पंद्रह का जो पहला बजट प्रस्तुत हुआ था प्रधानमंत्री ने उस समय देश के सामने एक विजन रखा था Health I nfrastructure के लिए उत्तरप्रदेश को इसके तहत अट्ठाइस मेडिकल कॉलेज उपलब्ध हुए और इस बजट में देश के अंदर अगर उस स्कीम के अंतर्गत आप देखेंगे तो पूरे देश के अंदर एक सौ सत्तावन नए मेडिकल कॉलेज बने बने थे। उन्होने कहा कि उत्तर प्रदेश को अट्ठाईस मेडिकल कॉलेज मिले और कुछ राज्य शासन ने अपने स्तर पर बनाए बना रही थी इन सबको लेकर के लगभग हम लोग पिछले छह वर्ष के अंदर प्रदेश के अंदर हम लोगों ने लगभग पैंतीस मेडिकल कॉलेज पर हम कार्य कर रहे हैं अब वन डिस्ट्रिक्ट वन मेडिकल कॉलेज की जगह की ओर जब उत्तर प्रदेश बढ़ रहा है तो हम सब आभारी हैं हेल्थ सेक्टर का जो बैक बून है नर्सिंग और पैरामेडिकल इसमें हमें अठाइस नए नर्सिंग कॉलेजेस मिल जाएंगे।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश के अंदर अन्य जो कार्यक्रम प्रारंभ होने है जिसमें शिक्षा के क्षेत्र में खासतौर पर बच्चों स्कूली शिक्षा के लिए किशोरों के लिए नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी की व्यवस्था स्थापित करने के लिए भी तमाम प्रकार के प्रावधान बजट में किए गए हैं उसका लाभ भी उत्तर प्रदेश को प्राप्त होगा क्योंकि अगर हम बेसिक ऐजुकेशन में ही देखेंगे तो शासन के द्वारा संचालित बेसिक शिक्षा के हमारे विद्यालयों में हमारे पास बसिक शिक्षा में एक करोड़ इक्यानवे लाख बच्चे हैं माध्यमिक में इसी प्रकार से काफी बड़ी संख्या छप्पन लाख से अधिक केवल हमारी बोर्ड की परीक्षाओं में बच्चे बैठ रहे हैं।

Related Articles

Back to top button
Live TV