यूपी विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू, सदन में ये मुद्दे रहेंगे हावी

यूपी विधानसभा का बजट सत्र आज यानी सोमवार से शुरू हो होने जा रहा है। दोपहर 12.30 से सदन की कार्यवाही शुरू होगी। बता दे कि वंदेमातरम गायन से सदन की कार्यवाही शुरू होगी। वहीं सदन का पहला सत्र राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण से शुरू होगा। वहीं सदन में दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि भी दी जाएगी।

यूपी विधानसभा का बजट सत्र आज यानी सोमवार से शुरू हो होने जा रहा है। दोपहर 12.30 से सदन की कार्यवाही शुरू होगी। बता दे कि वंदेमातरम गायन से सदन की कार्यवाही शुरू होगी। वहीं सदन का पहला सत्र राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण से शुरू होगा। वहीं सदन में दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि भी दी जाएगी।

वहीं विधानसभा सत्र से पहले सीएम का संबोधन भी होगा। सीएम योगी आदित्यनाथ 10.30 बजे विधान भवन में संबोधित करेंगे। बता दे कि इस सत्र के हंगामेदार होने की संभावना है। क्योकि इस दौरान विपक्षी दल सरकार को महंगाई, बेरोजगारी और  कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर घेरेगे। जबकि इस सत्र में वार्षिक बजट 2022-2023 आगामी 26 मई को सदन के पटल पर रखे जाने की संभावना है। वही विधानसभा के आसपास सुरक्षा के इंतजाम चाक चौबंद किये गये है और बड़ी संख्या में फोर्स विधानसभा के आसपास लगाई गई है।

वहीं सदन की कार्यवाही में हिस्सा लेने के लिए आजम खान भी रामपुर से लखनऊ पहुंचे है। बता दे कि वह अपने बेटे अब्दुल्लाह के साथ लखनऊ पहुंचे है और वह 11 बजे सदन की कार्यवाही में शामिल होंगे।

Related Articles

Back to top button
Live TV