
प्रयागराज उमेश पाल शूटआउट कांड से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। शूटर मोहम्मद गुलाम के अवैध निर्माण पर आज बुलडोजर एक्शन जारी है। शूटर मोहम्मद गुलाम पर 5 लाख का इनाम घोषित है। मोहम्मद गुलाम उमेश पाल शूटआउट के सीसीटीवी में फायरिंग करता नजर आया है।
शूटआउट के बाद से 5 लाख का इनामी मोहम्मद गुलाम फरार है। प्रयागराज विकास प्राधिकरण का अवैध निर्माण पर एक्शन जारी है। मोहम्मद गुलाम का मकान तेलियरगंज इलाके के रसूलाबाद में है। मकान के अगले हिस्से में तीन चार दुकान में हैं। प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने दुकानों को भी खाली करा लिया है।
अब तक उमेश पाल शूटआउट कांड से जुड़े तीन आरोपियों के घर पर बुलडोजर एक्शन हो चुका है। बुल्डोजर एक्शन में जफर अहमद, सफदर अली और माशूकउद्दीन के अवैध निर्माणों पर बुलडोजर चल चुका है और आज मोहम्मद गुलाम के 3 विस्वा में बने मकान पर बुल्डोजर की कार्रवाई हो गई। प्रयागराज विकास प्राधिकरण पहले ही ध्वस्तीकरण का नोटिस जारी कर दिया था।
प्रयागराज
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) March 20, 2023
➡️उमेश पाल हत्याकांड का मामला
➡️शूटर गुलाम के घर पर चल रहा बुलडोजर
➡️शिवकुटी के रसूलाबाद में शूटर गुलाम का घर
➡️शूटर गुलाम पर 5 लाख रुपए का इनाम है
➡️पीडीए के लोग शूटर गुलाम का घर गिरा रहे#Prayagraj pic.twitter.com/dkGeF6GVlx
बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के निवर्तमान महानगर जिला अध्यक्ष राहिल हसन का भाई है मोहम्मद गुलाम। मोहम्मद गुलाम का नाम उमेश पाल शूटआउट केस में आने के बाद बीजेपी ने अल्पसंख्यक मोर्चा को भंग कर दिया था। शूटआउट के बाद पुलिस ने मोहम्मद गुलाम के भाई राहिल हसन को भी हिरासत में लिया था। लेकिन उसके बावजूद जांच एजेंसियों को मोहम्मद गुलाम के बारे में कुछ पता नहीं चल सका।