अखिलेश यादव के रोड़-शो में पहली बार दिखा बुलडोजर, सपा समर्थक बोले- सत्ता बदलेगी तो बदल जाएगा रुख

अखिलेश यादव के इस रोड़ शो में दर्शक भी अलग-अलग अंदाज में दिखे। सपा के कुछ समर्थक इस दौरान बुलडोजर ले कर पहुंचे। सपा कार्यकर्ताओं ने कहा, "बुलडोजर किसी का नहीं है।

निकाय चुनाव के दूसरे चरण का प्रचार अब धीरे-धीरे अपने अंतिम दौर में पहुंच रहा है। सभी दलों के नेता इन दो दिनों में ताबड़तोड़ दौरे और रैलियां कर रहे हैं। सोमवार को समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव अलीगढ़ पहुंचे। जहां उन्होंने रोड शो किया और सपा प्रत्याशी के समर्थन में जनता से वोट करने की अपील की।

अखिलेश यादव ने अलिगढ़ के जमालपुर पुल से एएमयू के सेंटेनरी गेट तक करीब डेढ़ किमी ट्रक पर सवार होकर जनसंपर्क किया। अखिलेश यादव के इस रोड़-शो में लोगों का काफी हुजूम देखने को मिला। अखिलेश यादव के इस रोड़ शो में दर्शक भी अलग-अलग अंदाज में दिखे। सपा के कुछ समर्थक इस दौरान बुलडोजर ले कर पहुंचे। सपा कार्यकर्ताओं ने कहा, “बुलडोजर किसी का नहीं है। सीएम योगी भले ही लोग बुलडोजर बाबा के नाम से बुलाए जाने लगे हैं। लेकिन, यह बुलडोजर सिर्फ उनका नहीं है। सत्ता बदलेगी तो बुलडोजर का रुख भी बदल जाएगा।

इस रोड़-शो के बाद अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि “सीवेज सिस्टम नहीं है अभी, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट कैसे होगा उसका कोई रास्ता नहीं है। हाउस टैक्स सरकार ले रही है। उसके बावजूद जो सुविधाएं मिलनी चाहिए वो नहीं दे पा रही है।” सरकार के पास शहरों के इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर कोई रोडमैप नहीं है। सीवेज सिस्टम पर सरकार के पास कोई समाधान नहीं है। कूड़े-गंदगी का निस्तारण करने में ये सरकार पूरी तरह विफल साबित हुई है।”

Related Articles

Back to top button