भारतीय रेलवें ने करीब हजारों पदों पर भर्तियां निकाली है। 10वीं पास युवाओं के लिए ये एक सुनहरा अवसर है। रेलवे अपरेंटिस भर्ती के तहत आरआरसी यानी रेलवे रिक्रूटमेंट सेल दक्षिण पूर्व रेलवे ने अपरेंटिस के 1,785 विभिन्न पदों पर आमंत्रित किए हैं। यहां आवेदन के लिए यह अंतिम मौका है। इस भर्ती के लिए 15 से 24 वर्ष तक के युवा आवेदन कर सकते हैं। आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को नियमानुसार आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।
रेलवे की इन भर्तियों पर आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट rrcser.co.in में जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आपको बता दें, फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 14 दिसंबर, 2021 है। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की 15 दिसंबर, 2021 से शुरू हुई थी। दक्षिण पूर्वी रेलवे भर्ती के तहत मेरिट बेस्ड योग्यता के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। उम्मीदवारों को सुझाव दिया जाता है कि वे रेलवे भर्ती सेल द्वारा जारी की गई गाइडलाइन को वेबसाइट पर पढ़ सकते हैं।