UPSSSC PET 2022: पीईटी परीक्षा के सेंटर को लेकर अभ्यार्थी परेशान, सरकार से कर रहे परीक्षा केन्द्र बदलने की मांग

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) 15 और 16 अक्टूबर को पीईटी प्रारम्भिक आहर्ता परीक्षा का आयोजन करने जा रहा है

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) 15 और 16 अक्टूबर को पीईटी प्रारम्भिक आहर्ता परीक्षा का आयोजन करने जा रहा है। इस परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं। छात्रों के सेन्टर उनके मंडल से बारह 200 से 500 किमी तक दूर बना दिया गया है, प्रवेश पत्र जारी होने के बाद सेन्टर को लेकर छात्रों में काफी आक्रोश दिख रहा है। इस परीक्षा में रिकार्ड तोड़ छात्रों ने आवेदन किया है।

पीईटी परीक्षा का आयोजन साल में एक बार होता हैं जिसका परिणाम एक साल के लिए मान्य होता है। पीईटी परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यार्थि अपने स्कोर कार्ड के आधार पर उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्बारा आयोजित होने वाली समूह ग की विभिन्न परीक्षाओं के लिए पात्र होते हैं। UPSSSC द्वारा आयोजित होने वाली इस परीक्षा में 100 प्रश्न पूछे जाएँगें, प्रत्येक प्रश्न के लिए एक अंक निर्धारित किया गया है। इस परीक्षा में छात्रों को दो घंटे का समय मिलेगा। इसमें नगेटिव मार्किंग की व्यवस्था की गई है। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए चौथाई अंक काटा जाएगा।

उत्तर प्रदेश सरकार समूह ग की भर्तियों के लिए प्ररम्भिक आहर्ता परीक्षा का आयोजन करवा रही है। यह परीक्षा 15 और 16 अक्टूबर को दो पालियों में आयोजित होगी। प्ररम्भिक आहर्ता परीक्षा के आधार पर अलग-अलग भर्तियों में अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा/स्किल टेस्ट/शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। इस परीक्षा के लिए 37.34 लाख युवाओं ने आवेदन किया है। आयोग ने पीईटी परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। परिक्षार्थियों का सेन्टर उनके गृह जनपद से 200 से 500 किमी दूर बनाया गया है,जिसको लेकर छात्रों में काफी नाराजगी देखी जा रही है। छात्र सोशल मीडिया के जरिए आयोग और सरकार से परीक्षा केन्द्रों पर फिर से विचार करने के लिए दबाव बने रहे हैं। सेन्टर दूर होने की वजह से छात्रों के ज्याद छात्राएँ परेशान दिख रही हैं।

Related Articles

Back to top button