
सीबीआई ने कार्ति चिदंबरम के सीए को गिरफ्तार किया है। बता दे कि कार्ति चिदंबरम पी चिदंबरम के बेटे है जिनके CA भास्करण को पूछताछ के बाद देर रात सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है। बता दे कि इससे पहले कल सीबीआई ने चिदंबरम के ठिकानों पर छापेमारी की थी।
बता दें, पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम के मामले में CBI ने कल छापेमारी की थी। सीबीआई की टीम पी. चिदंबरम और कार्ति चिदंबरम के अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की थी, जिसमे उनका घर और कार्यालय भी शामिल था । छापेमारी की जानकारी कार्ति चिदंबरम के कार्यालय द्वारा मीडिया को दी गई थी। ये छापेमारी चिदंबरम के सात ठिकानों पर हुई थी।
बता दें, कार्ति चिदंबरम के चेन्नई, दिल्ली, मुंबई,तमिलनाडु स्थित कई ठिकानों पर सीबीआई ने रेड डाली थी। वहीं छापेमारी पर कांग्रेस नेता कार्ति चिदंबरम ने ट्वीट किया था। कार्ति चिदंबरम ने ट्वीट करते हुए लिखा था, “यह कितनी बार हो चुका है, अब तो मैं गिनती भी भूल गया हूं। ये सब दर्ज होना चाहिए।”
