आर्यन खान मामले में CBI ने जारी किया समन, तो समीर वानखेड़े पहुंच गए दिल्ली हाईकोर्ट, लगाई ये गुहार !

अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को गिरफ्तार करने वाले अधिकारी समीर वानखेड़े को CBI के समन जारी किया था. अब इस समन के खिलाफ समीर वानखेड़े दिल्ली हाई कोर्ट पहुंचे गए हैं.

दिल्ली; अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को गिरफ्तार करने वाले अधिकारी समीर वानखेड़े को CBI के समन जारी किया था. अब इस समन के खिलाफ समीर वानखेड़े दिल्ली हाई कोर्ट पहुंचे गए हैं. उन्होंने दिल्ली HC से CBI के समन पर रोक लगाने की मांग की है. लेकिन CBI ने वानखेड़े द्वारा दिल्ली HC में याचिका दाखिल करने पर सवाल उठाया है. CBI ने कहा कि दिल्ली HC का मामले में सुनवाई का क्षेत्राधिकार नहीं बनता. CBI ने कोर्ट को आश्वस्त किया कि 22 मई तक समीर वानखेड़े पर गिरफ्तारी जैसी कार्रवाई नहीं होगी.

CBI ने कहा समन टालने के लिए वानखेड़े को लिखित में अनुमति मांगनी होगी. आर्यन खान गिरफ्तारी मामले को लेकर अशोक मुथा जैन और समीर वानखेड़े का चैट वायरल हो रहा है. अशोक मुथा जैन आर्यन खान मामले में वानखेड़े से पूरा अपडेट ले रहे थे, साथ ही समीर वानखेड़े को लगातार निर्देश दे रहे थे. जैन छापे से लेकर रिमांड तक की पल-पल की अपेडट ले रहे थे. इसका खुलासा वायरल चैट में हो रहा है.

कहा जा रहा है कि वानखेड़े के हर कारनामे में अशोक मुथा जैन शामिल थे. वानखेड़े ने जो किया सीनियर अफसरों से पूछकर किया. NCB के डीजी और अन्य अफसरों की चैट भी वायरल हो रही है. चैट से प्रतीत होता है जैन-वानखेड़े का सिंडिकेट था. शाहरूख खान से 25 करोड़ की वसूली का सिंडिकेट में वानखेड़े और जैन से लेकर ऊपर तक के अफसर शामिल थे. अशोक मुथा जैन अभी वाराणसी के पुलिस कमिश्नर हैं. सूत्रों की माने तो सीबीआई अशोक मुथा जैन से पूछताछ करेगी.

यूपी सरकार ने अभी तक जैन पर कोई कार्रवाई नहीं की है. जैन अभी पुलिस कमिश्नर जैसे महत्वपूर्ण पद पर हैं. वानखेड़े ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर यह खुलासा किया है. आप तो बता दें कि भारत समाचार ने पहले ही जैन के कारनामे का खुलासा किया था.

Related Articles

Back to top button