चाधारधाम यात्रा आज से शुरू, 10 मई को खुलेंगे कपाट, सीएम धामी ने की ये खास अपील

उन्होंने कहा कि चार धाम यात्रा में देश विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं की आवाजही को देखते हुए। आपदा नियंत्रण विभाग ने भी तैयारी कर ली है..

चारधाम यात्रा आज से शुरू हो गई है। 10 मई को कपाट खुलेंगे। सीएम धामी ने चारधाम यात्रा और मानसून सीजन को लेकर विभागों को तैयार रहने के निर्देश जारी किए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में हर साल की तरह इस साल भी चार धाम यात्रा में किसी श्रद्धालु को किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े इसके निर्देश जारी किए गए हैं।

उन्होंने कहा कि चार धाम यात्रा में देश विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं की आवाजही को देखते हुए। आपदा नियंत्रण विभाग ने भी तैयारी कर ली है। जिससे किसी भी श्रद्धालुओं को यात्रा के दौरान कोई भी परेशानी न उठानी पड़े।

उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि चार धाम यात्रा उत्तराखंड के लिए एक उत्सव है और सरकार चाहती है की यात्रा बेहतर तरीके से हो। मुख्यमंत्री ने चार धाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालु से भी अपील की है कि यात्रा करने के लिए शांतिपूर्ण रवैया अपनाए। वही मानसून सीजन को लेकर भी उन्होंने हर तरीके से तैयार रहने की बात कही

Related Articles

Back to top button