नारी रक्षा सम्मान समारोह में शामिल हुई राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष, UCC लागू करने पर सीएम धामी का जताया आभार

उधम सिंह नगर : जनपद उधम सिंह नगर रुद्रपुर के नगर निगम सभागार में आयोजित कार्यक्रम नारी शक्ति सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उत्तराखंड राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल के द्वारा शिरकत करते हुए गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की गई, राज्य सरकार की ओर से 5 महिलाओं को महालक्ष्मी किट वितरित की गई साथ ही इस अवसर पर 6 शिशुओं का अन्नप्राशन भी कराया गया। कार्यक्रम में आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल द्वारा पांच महिला बीएलओ को श्रेष्ठ कार्य करने पर सम्मानित भी किया गया और कार्यक्रम में उपस्थित सभी मातृशक्ति को निष्पक्ष व बिना लालच के मतदान करने के लिए शपथ भी दिलाई गई.

अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने कहा कि आज केंद्र व राज्य सरकार के नेतृत्व में महिलाओं को हर क्षेत्र में प्राथमिकता मिल रही है। आज हमारे राज्य की महिला शक्ति आत्मनिर्भर हो रही है। उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में महिलाए हर क्षेत्र में परचम लहरा रही है तथा राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी महिलाओं की सुरक्षा और उनके सशक्तिकरण के प्रति अत्यंत संवेदनशील है। उन्होंने मातृशक्ति को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज गर्व का विषय है। जो उत्तराखंड UCC लागू करने में देश में पहला राज्य बन गया है।

Related Articles

Back to top button