आम आदमियों की छोटी-छोटी गलतियों पर होता है चालान, आरटीओ और पुलिस को नहीं दिखते ओवर लोड ट्रक

अम्बेडकरनगर में परिवहन विभाग और पुलिस की मिलीभगत से गन्ना लदे ओवर लोड ट्रक और प्रतिबंधित ट्राला बिना किसी रोक टोक के चल रहे है। इतना ही नही प्रतिबंधित ट्राला से गन्ने की ढुलाई कराई जा रही है

अम्बेडकरनगर में परिवहन विभाग और पुलिस की मिलीभगत से गन्ना लदे ओवर लोड ट्रक और प्रतिबंधित ट्राला बिना किसी रोक टोक के चल रहे है। इतना ही नही प्रतिबंधित ट्राला से गन्ने की ढुलाई कराई जा रही है। सेंटर से अकबरपुर चीनी मिल तक ट्राला से गन्ना ढोया जा रहा है लेकिन ये ट्राला न तो एआरटीओ को दिख रहा है और न ही पुलिस कर्मियों को जबकि इनमे से तमाम ट्राले जिला मुख्यालय से होकर गुजरते है।

आम आदमियों की छोटी छोटी कमियों पर चालान करने वाली ट्रैफिक पुलिस को भी ये ओवर लोड ट्रक और ट्राला नही दिख रहे है। ओवर लोड गन्ना लदे ट्रक और ट्राला आये दिन दुर्घटनाओं को दावत दे रहे है। अभी दो दिन पहले ही पुरानी तहसील तिराहे पर गन्ना लदी ट्रक पलट गई थी जिसके कारण मंगलवार को पूरा दिन जाम की स्थित बनी रही।

एआरटीओ और पुलिस विभाग लगातार चेकिंग के दावे करती है लेकिन फिर भी ओवर लोड ट्रक और ट्राले गन्ना लाद कर चल रहे है। रात में बड़ी संख्या में सड़कों पर गन्ना लदे ट्राले देखे जा रहे है ये प्रतिबंधित ट्राले बिना बिभाग की मिली भगत के चलना मुश्किल है। प्रतिबंधित ट्राला के सम्बंध में जब एआरटीओ से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अभी उनकी जानकारी में नही है। चेकिंग के दौरान यदि मिलता है नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

Related Articles

Back to top button