जानलेवा हमले पर चंद्रशेखर आजाद का बड़ा बयान, ‘मैं गोली-बंदूक से नहीं डरता’…

चंद्रशेखर ने कहा कि सरकार के संरक्षण में अपराधी पल रहे है. पहली गोली कान के पास से गुजरी थी. हमलावरों ने एक के बाद एक कई फायर किए.

सहारनपुर- भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद पर जानलेवा हमले के मामले में कार्यकर्ता और समर्थक अस्पताल में धरने पर बैठे गए थे. धरने पर बैठे कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए दिखाई दिए. कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन पर आरोप लगाया था. चंद्रशेखर को जबरन डिस्चार्ज करने का आरोप लगाया.

वहीं अपने ऊपर हुए जानलेवा को लेकर चंद्रशेखर ने बयान दिया है. चंद्रशेखर ने कहा कि सरकार के संरक्षण में अपराधी पल रहे है. पहली गोली कान के पास से गुजरी थी. हमलावरों ने एक के बाद एक कई फायर किए. अपराधियों में कोई डर और भय नहीं है. 3 लोगों ने हमारे ऊपर हमला किया. मेरे साथ करोड़ों लोगों का आशीर्वाद है. ‘गरीबों,शोषितों,वंचितों का मेरे साथ आशीर्वाद’ है. मैं गोली-बंदूक से नहीं डरता.

इसी के साथ धरना देने वाले कार्यकर्ताओं ने हमलावरों की जल्द गिरफ्तारी की भी मांग की है.

बता दें कि बुधवार रात चंद्रशेखर आजाद पर जानलेवा हमला हुआ था. इस हमले में चंद्रशेखर आजाद के पेट में गोली लगने से वो घायल हो गए थे.चंद्रशेखर पर हुए जानलेवा हमले के बाद से प्रशासन की तरफ से सतर्कता को दिखाते हुए देवबंद और आस-पास में पुलिस को अलर्ट कर दिया गया था.

Related Articles

Back to top button