लखनऊ मे जुमे की नमाज का बदला वक्त,एक घण्टे से अधिक का फेरबदल

इस बार होली शुक्रवार को पड़ रही है, उसी दिन शब ए बारात भी पड़ रहा है दोनों पर्व दो धर्मों के लिए विशेष महत्व रखते हैं. चुकी जुमे की नमाज भी है और होली का त्यौहार भी इसको देखते हुए लखनऊ शहर में होने वाली नमाजों के समय में परिवर्तन किया गया है.

लखनऊ: इस बार होली शुक्रवार को पड़ रही है, उसी दिन शब ए बारात भी पड़ रहा है दोनों पर्व दो धर्मों के लिए विशेष महत्व रखते हैं. चुकी जुमे की नमाज भी है और होली का त्यौहार भी इसको देखते हुए लखनऊ शहर में होने वाली नमाजों के समय में परिवर्तन किया गया है. समय में एक से डेढ़ घंटे का परिवर्तन किया गया है. इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया एवं ईदगाह के इमाम मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने एक-दूसरे की धार्मिक भावनाओं का ख्याल रखने और अमन व शांति बनाए रखने की अपील की है.

इस आदेश को लेकर फरमान भी जारी किया गया है और शहर के अलग अलग मस्जिदों के लिए अलग अलग समय पर जुमे की नमाज के लिए निर्धारण किया गया है. परिवर्तित हुए वक्त के मुताबिक शबाग ईदगाह स्थित जामा मस्जिद में जुमा की नमाज का समय 12:45 से बढ़ाकर 2 बजे किया गया है. मुसलमान अपने अपने मोहल्ले की मस्जिद में नमाज अदा करें. जिन मस्जिद में जुमे की नमाज़ 12:30 से 1 बजे के बीच में होती हैं वहां 30 मिनट बढ़ा दें. शबे बरात में मुसलमान कब्रस्तिान शाम 5 बजे के बाद ही जायें. जामा मस्जिद ईदगाह में जुमे की नमाज का समय 12:45 से बढ़ाकर 18 मार्च को 2 बजे कर दिया गया है.
अमन शांति के ले सभी एक दूसरे को सहयोग करने के वादे कर रहें है, वही इसी को देखते हुए ये निर्णय लिया गया है.

Related Articles

Back to top button