चार धाम यात्रा का आगाज: गंगोत्री और यमुनोत्री के खुले कपाट, CM धामी बोले- कोविड गाइडलाइन का पालन जरुर करें

उत्तराखंड में गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही चार धाम यात्रा का आगाज हो चुका है। इस बीच केदारनाथ में मौसम के बिगड़े मिजाज को देखते हुए धाम के लिए यात्रा पंजीकरण रोक दिया गया है, बाकी तीन धामों के लिए पंजीकरण जारी है।

देहरादून. उत्तराखंड में गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही चार धाम यात्रा का आगाज हो चुका है। इस बीच केदारनाथ में मौसम के बिगड़े मिजाज को देखते हुए धाम के लिए यात्रा पंजीकरण रोक दिया गया है, बाकी तीन धामों के लिए पंजीकरण जारी है। वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड आने वाले तीर्थ यात्रियों से अपील करते हुए कहा कि जो भी श्रद्धालु और यात्री उत्तराखंड आ रहे हैं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी का हेल्थ गाइडलाइन का जरूर पालन करें, गाइडलाइन में जो भी प्रावधान है उनको देखते हुए अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें और यात्रा करें।

केदारनाथ और यमुनोत्री दोनों धामों में बर्फबारी होने से व्यवस्थाओं के काम बाधित हो रहे हैं, यह सिलसिला आगे भी जारी रहा तो तीर्थ यात्रियों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। वहीँ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि देश से आए हुए श्रद्धालुओं में उत्साह है, यात्रा अच्छी चल रही है, केदारनाथ मे पिछले 10 दिनों सेलगातार भारी बर्फबारी हो रही है। सीएम धामी ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि जो भी श्रद्धालु बाबा केदारनाथ के दर्शन करना चाहते हैं वह मौसम ठीक होने पर ही आगे बढ़े और मौसम की जानकारी लेते हुए यात्रा पूरी करें। जिस कारण श्रद्धालुओं को किसी परेशानी का सामना ना करना पड़े।

सीएम धामी ने कहा कोरोना वायरस के 2 साल बाद 2022 मे हुई चार धाम यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में गजब का उत्साह दिखा था और श्रद्धालुओं की तादाद ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। इस वर्ष 2023 में हुए चार धाम यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं के बीच उत्साह भी साफ तौर पर नजर आ रहा है शासन और प्रशासन ने अपनी तरफ से तैयारियां पूरी कर दी है, मगर इस बीच कोरोना वायरस एक बार फिर चिंता का विषय बन गया है। उत्तराखंड में कोरोना पॉजिटिवों के मिलने का सिलसिला लगातार जारी है,एक्टिव केसों की संख्या में भी इजाफा हुआ है ऐसे मे कोरोना के बढ़ते केसों के बीच केदारनाथ बद्रीनाथ सहित चार धाम यात्रा पर कोविड प्रोटोकॉल लागू कर दिया गया है।

Related Articles

Back to top button
Live TV