Chhat Puja: छठ पूजा में शामिल हुए सीएम योगी, बोले- आस्था का सम्मान करना चाहती है सरकार

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घाट पर पहुंच कर लोगों को छप पूजा की बधाई दी। सीएम योगी ने कहा कि आप सबको छठ पूजा की हृदय से बधाई देता हूँ, मंगलकामना करता हूँ।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घाट पर पहुंच कर लोगों को छप पूजा की बधाई दी। सीएम योगी ने कहा कि आप सबको छठ पूजा की हृदय से बधाई देता हूँ, मंगलकामना करता हूँ। उन्होने कहा कि छठ लोक आस्था का पर्व है, पूरा समाज इससे जुड़ता है, पर्व त्यौहार सामूहिकता का दर्शन है। छठ जैसे पर्व एक आदर्श उदाहरण हैं जो 4 चरण में होता है और अंतः और बाह्य शुद्धि होती है, जल से अर्घ दिया जाता है,ये बगैर शुद्धि के नही होता।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि नदी की स्वच्छता का अभियान सामूहिकता से हुआ और आज गोमती नदी शुद्ध दिखाई पड़ रही है। भोजपुरी समाज देश दुनिया मे जहां भी है वहां छठ पर्व मना रहे हैं। नहाय खाय से शुरू होकर खरना फिर अस्तांचल सूर्य के साथ कल उगते सूर्य को उपासना करने से सम्पन्न होगा प्रकृति के देवता सूर्य हम सबको एक आर्शीवाद देते हैं। उन्होने कहा कि बिना सूर्य के दुनिया मे कुछ दृष्टिगोचर नही होता, छठ पर्व से समाजिक समरसता का भी उदाहरण प्रस्तुत होता है। छठी माई के साथ हम आस्था से जुड़े हैं, ईश्वर की कृपा सबके साथ होती है, हजारों वर्षों से छठी माई की कृपा से लोग जुड़े हैं।

सीएम योगी ने कहा कि आयोजन समिति ने सबसे पहले स्वच्छता अभियान के माध्यम से ये कार्य किया। प्रधानमंत्री का स्वच्छता अभियान यहां फिर से प्रस्तुत हुआ। आस्था का सम्मान सरकार भी करना चाहती है, घाटों पर पक्की पिंडी बनाने से बचना चाहिए, इसे अस्थाई बनाना चाहिए। प्रदेश में जहां भी कार्यक्रम हो रहे हैं, प्रशासन ने पूरी व्यवस्था की है, हमको व्यवस्था बनाने में अपनी जिम्मेदारी भी निभानी होगी, कार्यक्रम के बाद गन्दगी को हटाना होगा, स्वच्छता अभियान फिर से चलाना होगा, तभी हमको पुण्य प्राप्त होगा। छठी मइया के कृपा आप सबपर बनल रहे,सभी व्रती माता बहनों पर माई के किरपा बनल रहे।

Related Articles

Back to top button