छत्तीसगढ़ : 3 अक्टूबर को बस्तर रहेगा बंद, प्रधानमंत्री मोदी के दौरे पर कांग्रेस ने उठाया बड़ा कदम

छत्तीसगढ़ : बस्तर में प्रधानमंत्री मोदी के दौरे पर कांग्रेस ने उठाया बड़ा कदम....

छत्तीसगढ़ में 2023 विधानसभा चुनाव को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी 3 अक्टूबर को बस्तर के दौरे पर जाने वालें है. उनके आगमन से पहले ही विपक्षी पार्टियों ने एक प्रेस कांफ्रेस के जरिए पीएम नरेंद्र मोदी पर गंभीर आरोप लगाए हैं.छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस नेता दीपक बैज ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने बस्तर से नगरनार स्टील प्लांट बेचने की तयारी में है.

इस बीच उन्होंने कहा कि पीएम मोदी सिर्फ अपने मित्रों को फ़ायदा पहुंचाना चाहते है इसलिए प्रधानमंत्री मोदी के आगमन पर 3 अक्टूबर को पूरा बस्तर बंद करने का फैसला लिए है. आपको बता दें कि कांग्रेस के इस बयान पर पलटवार करते हुए छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री और बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता केदार कश्यप ने रविवार (1 अक्टूबर) को बीजेपी कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि नगरनार में नव निर्मित एनएमडीसी स्टील प्लांट निजीकरण नहीं होगा.

वहीं छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता केदार कश्यप ने कहा कि यहां सिर्फ कांग्रेस के नेताओं का दोहरा चेहरा देखने को मिलता है. उन्होंने कहा कि बस्तर के लोगों में प्रधानमंत्री मोदी से कोई नाराजगी नहीं है. केदार ने ये दावा किया है कि पीएम के सभा में एक लाख से अधिक भीड़ होंगी और कांगेस के इस समर्थन से कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा

Related Articles

Back to top button