
मनोरंजन डेस्क- आज पूरे देश में रक्षा बंधन का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. आज हर भाई अपनी बहन से राखी बंधवा रहा है.और एक दूसरे को मिठाई खिला रहा है. बॉलीवुड के कलाकारों ने भी इस फेस्टिवल को बड़ी ही धूमधाम से मना रहे हैं.
अर्जुन कूपर,कार्तिक आर्यन सहित कई कलाकारों ने अपनी बहनों से राखी बंधवाई. हर किसी ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके इन खुशी भरे पलों को साझा किया है.
इसके अलावा अक्षय कुमार से लेकर सैफ अली खान त्योहार से जुड़े पोस्ट करते हुए लोगों को बधाई दी. सैफ अली खान की तो पूरी फैमिली एक साथ राखी के त्योहार को सेलिब्रेट करते हुए दिखाई दी. इसके बाद सैफ और करीना ने एक साथ पोज भी दिया. वहीं एक्टर वरुण धवन ने भी अपनी बहनों के साथ कुछ तस्वीरों को साझा किया.