UP :  मुख्यमंत्री योगी ने टीम-9 के साथ की बैठक, बोले-बूस्टर डोज के बारे में आमजन को करें जागरूक

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज टीम-9 के साथ बैठक की और बैठक में बाद उन्होंने कहा कि टीकाकरण अभियान की प्रगति संतोषप्रद है लेकिन 'बच्चों के टीकाकरण को तेज करने की आवश्यकता' है। साथ ही उन्होंने आधिकारियों को निर्देश दिया कि'बूस्टर डोज के बारे में आमजन को जागरूक करें'।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज टीम-9 के साथ बैठक की और बैठक में बाद उन्होंने कहा कि टीकाकरण अभियान की प्रगति संतोषप्रद है लेकिन ‘बच्चों के टीकाकरण को तेज करने की आवश्यकता’ है। साथ ही उन्होंने आधिकारियों को निर्देश दिया कि’बूस्टर डोज के बारे में आमजन को जागरूक करें’।

इसी दौरान उन्होंने बताया कि ‘एक्टिव केस में लगातार गिरावट देखी जा रही है’ और ‘वर्तमान में कुल एक्टिव केस की संख्या 948 है’। उन्होंने आगे बताया कि’ANM/GNM प्रशिक्षण संस्थानों के पुनर्संचालन होगा’ क्योकि’बेहतर प्रशिक्षण के लिए अवस्थापना सुविधाओं के विकास की जरूरत’ है।

साथ ही उन्होंने कहा कि हर संस्थान में मानकों का कड़ाई से अनुपालन हो’ हर संस्थान में फैकल्टी पर्याप्त हो, स्तरीय हो। उन्होंने आगे कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में हमें संस्थाओं से सहयोग मिला’यूनिसेफ,WHO, बिल गेट्स फाउंडेशन,पाथ संस्थाओं से सहयोग मिला’ है ऐसे में इन संस्थाओं से सतत संवाद बनाये रखा जाए’।

Related Articles

Back to top button