2022 शीतकालीन ओलंपिक बीजिंग मे होने वाला है। जिसे लेकर चीन के सामने एक बड़ी समस्या खड़ी हो गई है। दरसल, अमेरिका, ग्रेट ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया के बाद अब कनाडा ने भी चीन की राजधानी बीजिंग में आयोजित होने वाले शीतकालीन ओलंपिक खेलों के राजनयिक बहिष्कार का एलान किया है। जिसे लेकर चीन ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। गुरुवार को चीन द्वारा एक बयान जारी कर कहा गया कि जिन चार देशों ने बीजिंग ओलंपिक का बहिष्कार किया है, उन्हें कीमत चुकानी पड़ेगी।
आपको बता दें, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया ने पहले ही बहिष्कार का एलान किया था। साथ ही अब, ग्रेट ब्रिटेन और कनाडा ने बुधवार को इसकी घोषणा की। कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से इसकी जानकारी दी। ट्रूडो ने कहा कि चीन में लगातार हो रहे मानवाधिकार के उल्लंघन से कनाडा काफी चिंतित है। इसके विरोध में हम विंटर गेम्स में किसी भी राजनयिक प्रतिनिधि को नहीं भेजेंगे।