चित्रकूट में एक हफ्ते के अंदर 3 हत्याओं की घटना से जनपद में मचा हड़कंप ।अर्धनग्न अवस्था मे युवती का खून से लथपथ शव मिलने से क्षेत्र में मचा हड़कंप,परिजनों ने युवती के साथ रेप के बाद हत्या की जताई आशंका, कल शाम शौच क्रिया करने के लिए घर से निकली थी युवती,खोजबीन के बाद भी युवती का नही लगा था कही सुराग,सूचना के बाद मौके पर पहुँची पुलिस जाँच में जुटी,मऊ थाना क्षेत्र के बरहा कोटरा गाँव मे नाले के झाड़ियों में मिला युवती का शव,तीन दिन पहले भी मऊ थाना क्षेत्र में किशोरी की गला काटकर हत्या कर दिल दहला देने वाली घटना को आरोपियों ने दिया था अंजाम।
मामला ग्राम पंचायत बरहा कोटरा गाव का है। यहां रविवार को सुबह नाले में एक युवती का खून से लपपथ अर्धनग्न अवस्था में शव मिला। उसे देखकर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। ऐसे में मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कराई। परिजनों ने बताया कि शनिवार की शाम शौच क्रिया करने के लिए युवती घर के बाहर गई थी। वहीं, जब देर शाम नहीं लौटी तो खोजबीन शुरू हुई। पूरी रात बीत जाने के बाद भी युवती का सुराग नहीं लगा। इस बात की जानकारी परिजनों ने अपने स्थानीय मऊ थाना में दी थी। सुबह होते ही परिजन फिर से ढूंढने निकले। ग्राम पंचायत बराह कोटरा के नाले में युवती की डेडबॉडी मिली।
वही पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल का कहना है कि परिजनों ने रेप की आशंका व्यक्त की है सभी तथ्यों की जांच कराई जा रही है। चार संदिग्ध लोगों को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है मामला का जल्द ही खुलासा किया जाएगा। डॉग स्क्वायड टीम व सर्विलांस टीम द्वारा जाच की जा रही है।