मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विभागीय कार्यप्रणाली को लेकर पूरी पारदर्शित बरकरार रखने के लिहाज से एक्शन मोड में हैं। इस कड़ी में सीएम योगी 18 से 22 अप्रैल तक सभी विभागों का प्रेजेंटेशन देखेंगे। अलग-अलग तिथियों पर अलग-अलग विभागों के प्रेजेंटेशन का सीएम योगी अवलोकन करेंगे। प्रेजेंटेशन के अवलोकन का प्रमुख मकसद ना केवल विभागीय कार्यप्रणाली में पारदर्शिता लाना है वरन मुख्यमंत्री द्वारा निर्धारित 100 दिनों के रोडमैप पर भी गंभीरता से काम करने का एक खांका प्रस्तुत करना भी है।
18 अप्रैल से 22 अप्रैल तक विभागों के होने वाले प्रजेंटेशन में सबसे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सामाजिक सुरक्षा विभाग का प्रजेंटेशन देखेंगे। 18 अप्रैल को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने सामाजिक सुरक्षा विभाग अपना प्रेजेंटेशन रखेगा। इसके साथ ही समाज कल्याण और महिला कल्याण विभाग भी अपना प्रेजेंटेशन सीएम योग के समख रखेंगे।
वहीं 19 अप्रैल को चिकित्सा-स्वास्थ्य का प्रस्तुतिकरण होना है। 20 को ग्राम विकास सेक्टर का प्रजेंटेशन, और 21 एवं 22 तारीख को क्रमशः नगरीय विकास सेक्टर और माध्यमिक एवं उच्च शिक्षा का प्रजेंटेशन सीएम योगी के समक्ष रखा जाएगा। बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक सप्ताह के भीतर सभी विभागों से 100-दिवसीय कार्य योजना मांगी थी। लिहाजा अब तैयारी पूरी है और प्रेजेंटेशन इस बात की पुष्टि कर देगा की आखिर 100-दिवसीय कार्य योजना को लेकर विभागीय अफसर कितने सक्रिय हैं।