
चंडीगढ़- खालिस्तानी समर्थक और ‘वारिस पंजाब दे’ का मुखिया अमृतपाल सिंह को लेकर सीएम भगवंत मान सख्त दिख रहे हैं. उन्होंने कहा है कि पंजाब के लोग भाईचारे के लिए जाने जाते हैं. लेकिन अगर कोई इस पर बुरी नज़र डालता है तो पंजाबी ये बर्दाश्त नहीं करते.
इनके खिलाफ कार्रवाई की गई है और ये पकड़े गए हैं। हमारे लिए प्राथमिकता किताबें हैं कोई गैर समाजिक ताकत नहीं: पंजाब CM भगवंत मान, चंडीगढ़
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 21, 2023
सीएम मान ने कहा कि पिछले दिनों कुछ तत्व ऐसे थे जो विदेशी ताकतों के हाथ चढ़कर पंजाब में माहौल खराब करने की, हेट स्पीच और कानून के खिलाफ बोल रहे थे. सीएम मान ने स्पष्ट किया कि इनके खिलाफ कार्रवाई की गई है और ये पकड़े गए हैं. हमारे लिए प्राथमिकता किताबें हैं. कोई गैर समाजिक ताकत नहीं.
बता दें, इसके पूर्व पंजाब सरकार ने अमृतपाल सिंह को भगोड़ा घोषित किया था, और उसकी दो कारों को भी जब्त किया था. पुलिस अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी कर रही है. उसके चाचा सहित कई लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया है. सीएम मान की सख्ती को देखते हुए पुलिस की कई टीमें खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह की तलाश में जुटीं हैं.