CM पुष्कर धामी ने एसडीआरएफ वाहिनी और अग्नि शमन केंद्र का किया लोकार्पण, कहा- आपदा में निभाएगा महत्वपूर्ण भूमिका

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को एसडीआरएफ वाहिनी मुख्यालय देहरादून और अग्नि शमन केंद्र का लोकार्पण किया। सीएम धामी ने कहा आपदा प्रबंधन और रेस्क्यू ऑपरेशन संचालित करने में उत्तराखंड राज्य का एसडीआरएफ वाहिनी का मुख्यालय जोली ग्रांट महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

डोईवाला. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को एसडीआरएफ वाहिनी मुख्यालय देहरादून और अग्नि शमन केंद्र का लोकार्पण किया। सीएम धामी ने कहा आपदा प्रबंधन और रेस्क्यू ऑपरेशन संचालित करने में उत्तराखंड राज्य का एसडीआरएफ वाहिनी का मुख्यालय जोली ग्रांट महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इस दौरान सीएम पुष्कर धामी के साथ सांसद निशंक, डीजीपी अशोक कुमार, एसडीआरएफ महानिरीक्षक रिद्धिम अग्रवाल के साथ तमाम बड़े अधिकारी मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एसडीआरएफ वाहिनी मुख्यालय का लोकार्पण करते हुए कहा कि आपदा प्रबंधन और रेस्क्यू ऑपरेशन संचालित करने में उत्तराखंड राज्य का एसडीआरएफ वाहिनी का मुख्यालय जोली ग्रांट महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। 23 हेक्टेयर में बना बेहद आधुनिक एसडीआरएफ ट्रेनिंग सेंटर 100 करोड़ की लागत से वर्ल्ड बैंक द्वारा बनाया गया हैं। जोली ग्रांट में स्थित एसडीआरएफ वाहिनी का यह मुख्यालय बेहद आधुनिक और सभी सुविधाओं से सुसज्जित है। तो माजरी का अग्नि शमन केंद्र भी डोईवाला और ऋषिकेश क्षेत्र के लिए बेहद उपयोगी साबित होगा।

इससे पहले एसडीआरएफ वाहिनी के प्रदेश मुख्यालय में आज 11 बजे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहुंचे, एसडीआरएफ कें जवानों ने सीएम को गार्ड ऑफ ऑनर देकर वेलकम किया। उत्तराखंड पुलिस के डीजीपी और एसडीआरएफ की महा निदेशक रिद्धिम अग्रवाल ने मुख्यमंत्री धामी के साथ एसडीआरएफ के नए मुख्यलय का निरीक्षण किया इस अवसर पर सीएम धामी ने सभी अधिकारियों और एसडीआरएफ जवानों से मुलाकात कर सभी को शुभकामनाएं दी।

Related Articles

Back to top button