त्रिपुरा में विजय संकल्प रैली को सीएम योगी ने किया सम्बोधित, कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना

त्रिपुरा में 60 विधानसभा सीटों के लिए 16 फरवरी को वोटिंग होनी है। भारतीय जनता पार्टी पूरे जोरतोड़ के साथ प्रचार में जुटी हुई है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इन समय 2 दिवसीय त्रिपुरा दौरे पर हैं।

त्रिपुरा में 60 विधानसभा सीटों के लिए 16 फरवरी को वोटिंग होनी है। भारतीय जनता पार्टी पूरे जोरतोड़ के साथ प्रचार में जुटी हुई है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इन समय 2 दिवसीय त्रिपुरा दौरे पर हैं। बुधवार को योगी आदित्यनाथ ने विजय संकल्प रैली को सम्बोधित किया। अभी जनसभा के दौरान सीएम योगी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कंग्रेश के शासन काल में लगातार घुसपैठ होती थी, सुरक्षा में सेंध लगती थी, यहाँ के गाय और जानवरों को सब उठाकर के ले के चले जाते थे, कोई पूछता नहीं था, हिंसा होती थी और योजनाओं का लाभ किसी को भी नहीं मिल पाता था। सीएम ने कहा कि डबल इंजन सरकार की ताकत है। आज पूर्वोत्तर के राज्यों में विकास हो रहा है। विकास आज दिखाई दे रहा है। विकास हर एक मोर्चे पर हो रहा है। मेडिकल कॉलेजेस बन गए हैं पर्यटन विकास की संभावनाएं विकसित हो रही है हर एक समुदाय को बुलाकर के उनकी समस्या का समाधान हो रहा है।

सीएम योगी ने कहा कि एयरपोर्ट का नाम महाराजा वीर विक्रम के नाम पर स्थापित करके त्रिपुरा के राजा को भी सम्मान देने का काम अगर कोई करता है तो प्रधानमंत्री मोदी करते हैं। उन्होने कहा ये लोग इन सभी व्यवस्थाओं को पूरी तरह समाप्त कर रहे थे, सीपीएम को शासन करने का अवसर प्राप्त हुआ उससे पहले कांग्रेस थी, कांग्रेस को भी एक लंबे समय तक शासन करने का अवसर प्राप्त हुआ लेकिन उन्होंने कभी आपकी भावनाओं को नहीं समझा, उन्होंने घुसपैठ करवाई, विकास से यहाँ को वंचित रखा गया, कनेक्टिविटी नहीं होने दी, यहाँ के जनजातीय समुदाय को अनुसूचित जाती के समुदाय को जमीन के पट्टे नहीं देने दिए जिससे उनको प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ मिल सके।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इतने भारी संख्या में आप सब उपस्थित हुए हैं ये भारी संख्या इस बात को प्रदर्शित करती है कि भाजपा का कार्यकर्ता बूथ पर कार्य कर रहा है ये संख्या इस बात को प्रदर्शित करती है कि डबल इंजन सरकार ने कार्य किया है और डबल इंजन सरकार के प्रतिनिधि के रूप में इस विधानसभा क्षेत्र में सुधांशु दास ने हर गाँव, हर गरीब, हर किसान, हर नौजवान, हर महिला के सम्मान के लिए कार्य किया है बिना भेदभाव योजनाओं का लाभ हर एक तबके को पहुँचाने का कार्य किया है आज उसका परिणाम भी यहाँ पर उस रूप में देखने को मिल रहा है और आपकी उपस्थिति इस बात को प्रदर्शित करती है। उन्होने कहा कि मैं इस अवसर पर आप सबसे यही अपील करूँगा कि देश की सुरक्षा केवल भाजपा कर सकती है प्रधानमंत्री मोदी कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button
Live TV