सीएम योगी आदित्यनाथ बोले ‘विधायक गोद लें स्कूल’, चार अप्रैल से स्कूल चलो अभियान की होगी शुरुआत

प्राथमिक शिक्षा के भविष्य को आकार देने और प्राथमिक विद्यालयों के समग्र विकास की दिशा में काम करने की दिशा में एक और प्रयास, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अपने दूसरे कार्यकाल में 4 अप्रैल को जिला श्रावस्ती से राज्य भर में 'स्कूल चलो अभियान' का शुभारंभ करेंगे।

प्राथमिक शिक्षा के भविष्य को आकार देने और प्राथमिक विद्यालयों के समग्र विकास की दिशा में काम करने की दिशा में एक और प्रयास, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अपने दूसरे कार्यकाल में 4 अप्रैल को जिला श्रावस्ती से राज्य भर में ‘स्कूल चलो अभियान’ का शुभारंभ करेंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने  गुरुवार को उच्चाधिकारियों के साथ बैठक कर कम साक्षरता दर वाले जिलों में किन बातों पर अधिक ध्यान दिया जाए, इस बारे में दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि राज्य के प्राथमिक स्कूलों को बेहतर सुविधाओं से लैस किया जाना चाहिए.  सबसे कम साक्षरता दर वाले जिले श्रावस्ती से चार अप्रैल से ‘स्कूल चलो अभियान’ शुरू होगा।

Koo App
किसी भी परीक्षा में सफलता हेतु उचित मार्गदर्शन अत्यंत आवश्यक है। आदरणीय प्रधानमंत्री जी कल ’परीक्षा पे चर्चा 2022’ कार्यक्रम में विद्यार्थियों, शिक्षकों व अभिभावकों से संवाद कर मार्गदर्शन प्रदान करेंगे। परीक्षा से संबंधित अनेक शंकाओं के समाधान हेतु इसमें अवश्य सहभागी बनें। Yogi Adityanath (@myogiadityanath) 31 Mar 2022

इसके साथ ही सीएम ने कहा कि सभी शिक्षक बच्चो के घर जाकर उनके अभिभावकों से मिलें,और अभिभावकों को प्रेरित करें की वो अपने बच्चो को स्कूल भेजे। साथ ही सीएम ने कहा कि विधान सभा सदस्य (एमएलएएस) एक-एक स्कूल को गोद लें। और अधिकारी भी स्कूलों को गोद लें। बता दे कि इस अभियान के तहत 1.58 लाख प्राइमरी स्कूलों को स्मार्ट सुविधाओं से लैस किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button