शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कांग्रेस के तमाम दिग्गज नेताओं ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के नेतृत्व में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया.कांग्रेस के तमाम नेता महंगाई और केंद्र सरकार द्वारा ED के कथित दुरूपयोग को लेकर सड़क पर काले लिबास में उतरे और जबर्दस्त प्रदर्शन किया. इस बीच पूरे प्रदर्शन को लेकर शुक्रवार देर शाम केंद्रीय गृहमंत्री ने कांग्रेस पर तुष्टिकरण का आरोप लगाया और कांग्रेस के विरोध को राम जन्मभूमि शिलान्यास के विरोध से जोड़ दिया.
एक तरफ जहां केंद्रीय गृहमंत्री ने कांग्रेस के काले कपड़ों में विरोध प्रदर्शन को लेकर तुष्टिकरण का आरोप लगाया तो वहीं दूसरी तरफ यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मोर्चा संभाल लिया. केंद्रीय गृहमंत्री के बयान के ठीक तुरंत बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी कांग्रेस पर तुष्टिकरण का आरोप लगाया और महंगाई एवं ED को लेकर सरकार के खिलाफ कांग्रेस के इस प्रदर्शन को राम जन्मभूमि शिलान्यास का विरोध बता दिया.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, आज कांग्रेसियों ने काले कपड़े पहनकर प्रदर्शन किया है, यह प्रदर्शन अयोध्या दिवस का अपमान है, यह भारत के लोकतंत्र का अपमान है. कांग्रेस पर हमलावर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यहीं नहीं रुके, उन्होंने कांग्रेस के काले कपड़ों में विरोध प्रदर्शन को रामभक्तों का अपमान तक बता दिया.
उन्होंने कहा कि कोंग्रेसियों द्वारा काले कपड़ों में राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण की पावन तिथि के दिन यह प्रदर्शन रामभक्तों का अपमान है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बाद उन्होंने भी कांग्रेस पर तुष्टिकरण का आरोप लगाया और कहा कि कांग्रेस ने न्यायपालिका का अपमान किया है. सीएम योगी ने अपने बयान में आगे कहा कि भारत की आस्था का सम्मान हर नागरिक चाहता है,कांग्रेस के विरोध को देश कभी स्वीकार नहीं करेगा, कांग्रेस को देश से माफी मांगनी चाहिए.