सीएम योगी ने आजम खां और सपा पर बोला करारा हमला, कहा- रामपुरी चाकू पहले गलत हाथों में था…

रविवार को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा विधायक आजम खान और समाजवादी पार्टी पर इशारों में जमकर निशाना साधा. सीएम योगी ने कहा कि जिन लोगों ने परियोजनाओं को आम जनता की शोषण का जरिया बना लिया था आज उनकी दुर्गति हो रही है

रविवार को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा विधायक आजम खान और समाजवादी पार्टी पर इशारों में जमकर निशाना साधा. सीएम योगी ने कहा कि जिन लोगों ने परियोजनाओं को आम जनता की शोषण का जरिया बना लिया था आज उनकी दुर्गति हो रही है. उन्होंने सपा और आजम खान पर जमकर हमला बोलते हुए कहा, “रामपुरी चाकू पहले गलत हाथों में था, जिन्होंने इसको शोषण का जरिया बना लिया था.”

उन्होंने अपने बयान में आगे कहा, “अब यही रामपुरी चाकू जब सकारात्मक हाथों में है, तो भाजपा की डबल इंजन सरकार ने आम जनता,व्यापारियों, युवाओं और महिलाओं को सुरक्षा देने के लिए इस्तेमाल किया और प्रदेश में इसे निवेश का जरिया बनाया है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को रामपुर में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने 72 करोड़ रुपये की लागत से 22 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. साथ ही उन्होंने रामपुर-उत्तराखंड बॉर्डर बिलासपुर में इंडस्ट्रियल पार्क बनाए जाने की घोषणा की. सीएम योगी लोकसभा उपचुनाव के बाद पहली बार किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में रामपुर पहुंचे थे.

सीएम योगी ने रामपुर से समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि जिन लोगों के एजेंडे में विकास और लोगों का हित कभी था ही नहीं उन्होंने केवल रामपुर का शोषण किया. उन्होने सामजवादी पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि पहले योजनाएं समाज के हर तबके को ध्यान में रखकर नहीं बल्कि एक व्यक्ति विशेष को ध्यान में रखते हुए बनाई जाती थी. इसलिए उनकी योजनाएं आम जनता के शोषण का जरिया बनती थी.

उन्होंने आगे कहा कि अंततः आज ऐसा करने वालों की दुर्गति हो गई है. सीएम योगी ने अपने बयान में कहा कि रामपुर के दो सौ साल पुराने मदरसा आलिया को एक प्राइवेट स्कूल में बदल दिया गया था और उसके पुस्तकालय में मौजूद दुर्लभ हस्तलिखित पुस्तकों पर जबरन कब्जा करने की कोशिश की गई. उन्होंने कहा कि यूपी की भाजपा सरकार सरकार ने उन दुर्लभ पाण्डुलियों को मदरसा आलिया को वापस करते हुए उन्हें संरक्षित करने का काम किया.

Related Articles

Back to top button