भारी बारिश से हुए जनहानि पर सीएम योगी ने जताया दुख, राहत और बचाव कार्य तेज करने के लिए अफसरों को दिए निर्देश

शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अतिवृष्टि में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को अनुमन्य राहत राशि तत्काल वितरित किए जाने के निर्देश दिए और शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना भी व्यक्त की.

यूपी में भारी बारिश का प्रकोप फैला हुआ है. ऐसे में कई जिलों में अतिवृष्टि और आकाशीय बिजली गिरने से व्यापक जनहानि भी हुई है. इस क्रम में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ, उन्नाव, रायबरेली, सीतापुर, फतेहपुर, प्रयागराज और झांसी जैसे जिलों में भारी बारिश, आकाशीय बिजली और सर्पदंश से हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अतिवृष्टि में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को अनुमन्य राहत राशि तत्काल वितरित किए जाने के निर्देश दिए और शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना भी व्यक्त की. सीएम योगी ने वरिष्ठ अधिकारियों को भी निर्देश दिए और उन्हें मौके पर जाकर तेजी से राहत और बचाव कार्य संचालित करने को कहा. साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए उनके उपचार की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं.

बता दें कि प्रदेश में अतिवृष्टि के चलते हुए जनहानि के आंकड़े जारी करते हुए राहत आयुक्त कार्यालय ने लखनऊ में 9, उन्नाव में 5, फतेहपुर में 3, झांसी में 1, रायबरेली में 1, प्रयागराज में 2 और सीतापुर में 1 जनहानि की जानकारी दी. वहीं प्रदेश में आकाशीय बिजली गिरने के हादसों की बात करें तो कन्नौज में 1 व्यक्ति की मौत हुई है.

वहीं सोनभद्र में सर्पदंश से 2 जनहानि हुई है. जानकारी के मुताबिक लखनऊ में अतिवृष्टि से 2, झांसी में 1, रायबरेली में 3 व्यक्तियों तथा कुशीनगर में आकाशीय विद्युत से 4 लोगों की मौत हुई है. वहीं फतेहपुर में 5, अमेठी में 2 और जनपद मऊ में 1 पशुहानि हुई है.

Related Articles

Back to top button