रन फॉर G-20 वॉकाथन को सीएम योगी ने दिखाई झंड़ी, यूपी के चार शहरों मे हो रहा आयोजन

दुनिया के अंदर innovation research और patent में नब्बे फीसदी से अधिक पर जिनका अधिकार है, दुनिया के वे बीस बड़े देश G twenty के नाम पर जाने जाते है और दुनिया के उन बीस बड़े देशों का नेतृत्व आज उत्तर प्रदेश को प्राप्त हुआ है इस से हम सबके लिए गौरव की बात है।

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को G-20 वॉकाथन का लखनऊ से फ्लैग ऑफ किया। जी-20 सम्मेलन के प्रचार-प्रसार के लिए यह कार्यक्रम किया जा रहा है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सफेद झंडी दिखाकर वॉकाथन रवाना किया। लखनऊ में CM आवास से केडी सिंह स्टेडियम तक वॉकाथन का आयोजन हुआ। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक भी कार्यक्रम में मौजूद रहें। लखनऊ के साथ-सात तीन और शहरों नोएडा, आगरा, वाराणसी में भी वॉकाथन का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि लखनऊ नोएडा, आगरा, वाराणसी में सभी प्रतिभागियों को ह्रदय से उनका अभिनंदन करता हूँ। सीएम योगी ने कहा कि देश अपनी आजादी का अमृत महोत्सव उत्साह और उमंग के साथ आयोजित कर रहा है और इस अवसर पर हमें हम हम सबके सामने अनेक उपलब्धियां भी प्राप्त होती हुई दिखाई दे रही है। उन्होने कहा कि आज दुनिया इस बात के लिए मान रही है कि वैश्विक संकट के इस दौर में भारत और प्रधानमंत्री मोदी एकमात्र ऐसा यशस्वी नेतृत्व है जो दुनिया को इस वैश्विक संकट से उभार करके भारत की उस पवित्र भावना को आम जनमानस के कल्याण के लिए लगा सकता है।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि दुनिया के वे बीस बड़े देश हैं जहाँ पर दुनिया की साठ फीसदी से अधिक आबादी निवास कर रही है, दुनिया के पचहत्तर फीसदी से अधिक ट्रेड पर जिनका अधिकार है, दुनिया की पिचासी फीसदी जीडीपी पर जिन देशों का अधिकार है और दुनिया के अंदर innovation research और patent में नब्बे फीसदी से अधिक पर जिनका अधिकार है, दुनिया के वे बीस बड़े देश G twenty के नाम पर जाने जाते है और दुनिया के उन बीस बड़े देशों का नेतृत्व आज उत्तर प्रदेश को प्राप्त हुआ है इस से हम सबके लिए गौरव की बात है।

योगी अदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश की इन चार महत्वपूर्ण सिटी के अंदर ग्यारह मीटिंग होनी है, दुनिया के बीस बड़े देशों के अलग-अलग प्रतिनिधि नौ मित्र देशों के प्रतिनिधि भी इस पूरे आयोजन में सहभागी बनेंगे और उसके साथ हम सबको जुड़ने का अवसर प्राप्त हो रहा है इस अवसर पर ये हम सबके लिए आनंद का विषय होगा।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अतिथि देवो भव का एक उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत करने की आवश्यकता है और साथ-साथ पूरी दुनिया के अंदर एक संदेश देने की आवश्यकता है कि जब दुनिया संकट में होगी। जब मानवता के ऊपर कोई संकट आएगा। उसके लिए आशा भरी निगाहें कहीं से दिखाई देंगी तो भारत की धरती से दिखाई देंगी, भारत उसका नेतृत्व देगा, जो दुनिया को संकट से उभार करके एक नई राह दिखाने का कार्य करेगा।

Related Articles

Back to top button
Live TV