सीएम योगी का मजाकिया अंदाज, मोमोज वाले पूछा-सांसद ने पेमेंट किया कि नहीं, इसपर रवि किशन ने दी सफाई

सीएम योगी ने मोमोज दुकानदार से हंसी मजाक करते हुए पूछा मोमोज खाने के बाद रवि किशन ने पेमेंट किया था कि नहीं। यह सुनते ही सभा में बैठे जेपी नड्डा समेत सभी दर्शक ठहाके लगाकर हंसने लगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बुधवार मजाकिया अंदाज देखने को मिला। सीएम योगी ने मोमोज दुकानदार से हंसी मजाक करते हुए पूछा मोमोज खाने के बाद रवि किशन ने पेमेंट किया था कि नहीं। यह सुनते ही सभा में बैठे जेपी नड्डा समेत सभी दर्शक ठहाके लगाकर हंसने लगे। इसके बाद रवि किशन खड़े होकर अपनी सफाई देने लगे। उन्होंने दुकानदार से पूछा कि बताओ हमने पैसे दिए थे कि नहीं। इसपर दुकानदार ने हां में जवाब दिया।

दरअसल, बुधवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, सीएम योगी समेत पार्टी के तमाम नेता गोरखपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुचे थे। इसी दौरान सीएम योगी ने हंसते हुए मजाकिया लहजे में एक मोमोज के दुकानदार से पूछा कि, क्या यहां पर मौजूद बीजेपी नेताओं में से कोई आप की दुकान पर आया था? इसपर दुकानदार ने जवाब दिया कि हां रवि किशन आए थे। इसके बाद सीएम योगी ने पूछा उन्होंने क्या खाया था. दुकानदार ने जवाब कि उन्होंने मोमोज खाया था। इस पर सीएम योगी रवि किशन की चुटकी लेते हुए पूछा पेमेंट किया था कि नहीं। यह सुनते ही सभा में मौजूद पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत सभी लोग ठहाके लगाकर हंसने लगे।

बता दें कि अक्सर सीएम योगी और रवि किशन के बीच हंसी मजाक देखने को मिलता है। इससे पहले गोरखपुर में राप्ती नदी पर बने घाट के लोकार्पण मौके पर रवि किशन के भाषण को सुनकर मंच पर मौजूद सीएम योगी समेत सभी जोर-जोर से हंसने लगे। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था। दरअसल संबोधन के दौरान सांसद रवि किशन जिस अंदाज में राप्ती नदी पर इलेक्ट्रिक घाट बनवाने के लिए सीएम योगी की तारीफ की उसे सुनकर सीएम भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए और मंच पर ही जोर-जोर से हंसने लगे।

Related Articles

Back to top button