लखीमपुर में सीएम योगी ने की जनसभा, गिनाएं सरकार के काम, जनता से मांगे वोट

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गोला उपचुनाव में प्रचार करेंने लखीमपुर पहुंचे। सीएम योगी आदित्यनाथ ने अमन गिरी के समर्थन में करेंगे जनसभा को संबोधित किया

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गोला उपचुनाव में प्रचार करेंने लखीमपुर पहुंचे। सीएम योगी आदित्यनाथ ने अमन गिरी के समर्थन में करेंगे जनसभा को संबोधित किया। उपचुनाव में प्रचार का आज आखिरी दिन है जिसमें योगी आदित्यनाथ ने दोपहर में जनसभा को संमबोधित किया। सीएम योगी ने कहा कि मैं यहां आपके दर्शन करने आया हूँ,आपका स्वागत अभिनदन है।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मैं इसी स्टेडियम में कुछ समय पहले आया था,जब मैंने अरविंद गिरी,और रोमी साहनी और सभी प्रत्याशियों के लिए समर्थन मांगने आया था,आपने लखीमपुर की सभी सीटें जितवाकर आशीर्वाद दिया था। सीएम योगी ने कहा कि समाजवादी पार्टी अभी से हार से बौखलाकर रोना शुरू कर चुकी है, वो अभी से ट्वीट करके बहाने ढूंढने खोजना शुरू कर चुकी है, आपका सच्चा और संकट का साथी कौन है ये आप जानते हैं कोरोना में आपने देख लिया होगा, डबल इजंन की सरकार है, विकास चहुमुखी होगा, आज गरीबो के मकान बन रहे हैं अकेले लखीमपुर में 1 लाख 1 हजार पीएम आवास बने हैं। उन्होने कहा कि किसानों को किसान सम्मान निधि का लाभ मिल रहा है, किसान पहले आत्महत्या करने को मजबूर थे, आज उन्हें सम्मान निधि मिल रही है,5 लाख गरीबो को सिलेंडर दिए जा रहे है।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि लखीमपुर में 40 हजार बेटियों को कन्या सुमंगला योजना का लाभ मिल रहा है, सामूहिक विवाह योजना के माध्यम से लाभ मिल रहा है,अरविंद गिर जी ने एक योग्य जनप्रतिनिधि के दायित्व निभाते हुए यहां इंटर कॉलेज डिग्री कॉलेज खुलवाए, यहां बाबा गोला गोकर्णनाथ में छोटी काशी बनाना चाहते थे, उनके पुत्र अमन गिरी जी इस कार्य को बढाएंगे और हम ही यहां उसका लोकार्पण करने आएंगे, रोजगार मिलेगा, सुंदरीकरण होगा, पटरी दुकानदारों को पुनर्वास किया जाएगा, मैं यही आश्वासन देने आया हूँ कि प्रधानमंत्री के मंत्र सबका साथ सबका विकास के आधार पर सबको बिना भेदभाव के लाभ मिलेगा।

उन्होने अपने सम्बोधन में कहा कि अन्नदाता किसानों को आश्वस्त कर रहा हूँ कि आपके गन्ने के एक एक मूल्य का भुगतान होगा, हमने गन्ना विभाग और चीनी मिलों को कह दिया, अगर किसी ने कोताही की तो हमारी जेल भ्रष्टाचारियों का इंतज़ार करती है, अपराधियों के लिए जेलें खुली है, बड़े बड़े माफिया जो गरीबो पर कब्जा करते थे, सीना तान के चलते थे आज वो दुम दबाकर गिड़गिड़ाते हुए दिखाई पड़ रहे हैं। उन्होने कहा कि हमने तय किया है जो किसी गरीब, कमजोर निरीह बहन बेटियों के लिए संकट बनेगा हमारी सरकार उसकी संकट बन जाएगी। अरविंद जी मृत्य के 3 दिन पहले यहां गोला गोकर्णनाथ के विकास के सर्वे के लिए टीम यहां आयी थी, अरविंद जी के उस सपने को उनके पुत्र अमन गिरी जी पूरी करेंगे, आप वोट देंगे ये मुझे पता है, लेकिन ये जीत रिकॉर्ड का होना चाहिए, इस के लिए आप आने वाले उज्ज्वल भविष्य के लिए रिकॉर्ड वोट दीजिये।

Related Articles

Back to top button