सीएम योगी ने कुशीनगर में 106 विकास परियोजनाओं का किया उद्घाटन और शिलान्यास, अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को लेकर कही यह बात!

सीएम योगी ने आज बुधवार को कुशीनगर की खड्डा तहसील में 451 करोड़ रुपये की लागत से 106 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि "तहसील भवन के उद्घाटन के लिए अष्टमी से अच्छा दिन नहीं हो सकता था…कुशीनगर में एयरपोर्ट बनना एक सपना था. लेकिन अब यहां अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बन गया है.

कुशीनगर:- सीएम योगी ने आज बुधवार को कुशीनगर की खड्डा तहसील में 451 करोड़ रुपये की लागत से 106 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि “तहसील भवन के उद्घाटन के लिए अष्टमी से अच्छा दिन नहीं हो सकता था…कुशीनगर में एयरपोर्ट बनना एक सपना था. लेकिन अब यहां अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बन गया है.

जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश में हो रहा विकास कार्य भाजपा की डबल इंजन सरकार का नतीजा है. उन्होंने कहा कि पहले यूपी माफिया को लेकर जानी जाती थी, आज यूपी महोत्सव के लिए जानी जाती है. सीएम ने अपने संबोधन के दौरान पूर्व की सरकारों पर जमकर निशाना साधा.

Related Articles

Back to top button