
कुशीनगर:- सीएम योगी ने आज बुधवार को कुशीनगर की खड्डा तहसील में 451 करोड़ रुपये की लागत से 106 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि “तहसील भवन के उद्घाटन के लिए अष्टमी से अच्छा दिन नहीं हो सकता था…कुशीनगर में एयरपोर्ट बनना एक सपना था. लेकिन अब यहां अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बन गया है.
कुशीनगर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खड्डा तहसील, कुशीनगर में 451 करोड़ रुपए की 106 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 29, 2023
उन्होंने कहा, "तहसील भवन के उद्घाटन के लिए अष्टमी से अच्छा दिन नहीं हो सकता था.. कुशीनगर में एयरपोर्ट बनना एक सपना था लेकिन अब… pic.twitter.com/xbbJL2oVXQ
जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश में हो रहा विकास कार्य भाजपा की डबल इंजन सरकार का नतीजा है. उन्होंने कहा कि पहले यूपी माफिया को लेकर जानी जाती थी, आज यूपी महोत्सव के लिए जानी जाती है. सीएम ने अपने संबोधन के दौरान पूर्व की सरकारों पर जमकर निशाना साधा.