सीएम योगी ने जनता दर्शन मे सुनी लोगों की फिरयाद, 1500 नवयुगलों को देंगे आशीर्वाद

सामूहिक विवाह योजना में शामिल हो सीएम योगी वैवाहिक जोड़ों को आशीर्वाद देंगे। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम के लिए करीब 1500 पंजीकरण हो चुके हैं।

मुख्यमंत्री योगी के गोरखपुर दौरे का आज तीसरा दिन है। सीएम योगी ने आपने दौरे के तीसरे दिन जनता दर्शन कर लोगों से उनकी फरियाद सुनी। सीएम के जनता दर्शन में दूर दराज से कई लोग आए हुए थे। CM ने समस्या सुन निस्तारण के लिए सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।

जनता दर्शन ने पहले CM योगी ने मंदिर में गौसेवा की। गोरखनाथ मंदिर में जनता मंदिर में स्थित गोशाला में सीएम योगी ने बछड़ों को गुड़ खिलाया। उसके बाद CM योगी ने गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन लगाया जिसमें पुलिस प्रसाशन के अधिकारी मौजूद रहे। सीएम योगी सामूहिक विवाह योजना कार्यक्रम में शामिल होंगे। यह कार्यक्रम 10 बजे चंपा देवी पार्क मैदान में आयोजित होगा। जिसमें करीब डेढ़ हजार गरीब बेटियों का सामूहिक विवाह होगा।

सामूहिक विवाह योजना में शामिल हो सीएम योगी वैवाहिक जोड़ों को आशीर्वाद देंगे। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम के लिए करीब 1500 पंजीकरण हो चुके हैं। इनमें 68 की संख्या मुस्लिमों की है। प्रति विवाह पर सरकार की तरफ से 51 हजार रुपये खर्च किए जाएंगे। इसमें से 35 हजार रुपये विवाह बंधन में बंधने जा रही कन्या के बैंक खाते में अंतरित कर दिए जाते हैं। 10 हजार रुपये उपहार व शेष राशि अन्य खर्चों के मद में है।

सामूहिक विवाह के इस समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ जिले के जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी नवयुगलों को आशीर्वाद देने के लिहाज से बेहद खास होगी। उल्लेखनीय है कि वित्तीय वर्ष 2017-18 से योगी सरकार मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत सिर्फ गोरखपुर जिले में ही 4490 शादियां सम्पन्न करा चुकी है।

Related Articles

Back to top button