प्रचार में सीएम योगी दिखे दमदार, 13 दिन में मुख्यमंत्री योगी ने लगाया ‘संवाद’ का अर्धशतक

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहले व दूसरे चरण में धुआंधार प्रचार किया। सीएम योग सूबे के सभी 18 मंडलों व 17 नगर निगम क्षेत्रों में पहुंचे।

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहले व दूसरे चरण में धुआंधार प्रचार किया। सीएम योग सूबे के सभी 18 मंडलों व 17 नगर निगम क्षेत्रों में पहुंचे। चुनाव प्रचार के आखिरी दिन सीएम योगी आदित्यनाथ कानपुर, बांदा व चित्रकूट में जनसमर्थन की अपील की। सीएम योगी आदित्यान ने गोरखपुर में 4, लखनऊ में 3, वाराणसी व अयोध्या में दो-दो रैली व सम्मेलन किए।

निकाय चुनाव में CM योगी का दौरा

24 अप्रैलः सहारनपुर, शामली और अमरोहा
25 अप्रैलः रायबरेली, उन्नाव व लखनऊ
27 अप्रैलः मथुरा, फिरोजाबाद, आगरा व लखनऊ
28 अप्रैलः सीतापुर, लखीमपुर खीरी, बलरामपुर व गोरखपुर
29 अप्रैलः गोरखपुर, महराजगंज, देवरिया, कुशीनगर व वाराणसी
1 मईः मुरादाबाद, प्रतापगढ़, जौनपुर, वाराणसी व गोरखपुर
2 मईः प्रयागराज, झांसी व लखनऊ
3 मईः बलिया, मऊ, आजमगढ़ व संतकबीर नगर
4 मईः सिद्धार्थनगर, बस्ती, सुल्तानपुर व अयोध्या
5 मईः हापुड़, मेरठ, बुलंदशहर व गाजियाबाद
7 मईः अलीगढ़, बदायूं, शाहजहांपुर व बरेली
8 मईः बाराबंकी, मीरजापुर व अयोध्या
9 मईः कानपुर, बांदा व चित्रकूट.

Related Articles

Back to top button