सीएम योगी ने वाल्मीकि प्रतिमा पर अर्पित किया पुष्प, बोले- वाल्मीकि जी द्वारा रचित रामायण आज दुनिया की हर भाषा में उपलब्ध

लखनऊ : प्रत्येक वर्ष अश्विन माह की पूर्णिमा तिथि को महर्षि वाल्मीकि होती है। इस बार वाल्मीकि जयंती आज यानि की 09 अक्टूबर 2022 को है। इसी कड़ी में प्रदेश के मुखिया सीएम योगी आदित्यनाथ लखनऊ के परिवर्तन चौक के पास बने महर्षि वाल्मीकि मंदिर में वाल्मीकि प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। इस दौरान सीएम योगी के साथ डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक भयउ मौजूद रहे।

मिडिया को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा आज आज शरद पूर्णिमा का पावन पर्व है और आज महर्षि वाल्मीकि जी की जयंती भी है। वाल्मीकि जी ने संकृति भाषा मे रामायण लिखी जो आज दुनिया की हर भाषा में रामायण की रचना है। वहीं सीएम योगी ने आगे कहा कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर भी बन रहा। वाल्मीकि समुदाय के उत्थान के लिए और उनके अच्छे भविष्य के लिए एक आयोग गठित किया गया है।

महर्षि वाल्मीकि के जन्मदिन पर सीएम योगी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ” आदिकवि महर्षि वाल्मीकि की पावन जयंती पर उन्हें कोटिशः नमन और प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई! आपके द्वारा रचित पवित्र ‘रामायण’ अखिल विश्व के कल्याण के लिए अमूल्य निधि और पाथेय है। सीएम योगी ने आगे लिखा कि त्रेतायुग में वाल्मीकि जी व कलियुग में संत तुलसीदास जी ने मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के पावन चरित्र को जन-जन तक पहुंचाने का श्रेयस्कर कार्य किया। इससे एक सकारात्मक ऊर्जा का संचार हुआ है।

Related Articles

Back to top button